आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. गुजरात के वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गम्भीरा पुल बुधवार को भरभराकर गिर गया. वहीं, पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इन खबरों के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों पर 10 फीसदी एक्सट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.
गुजरात में महिसागर नदी पर बना ब्रिज टूटा, कई वाहन गिरे, टैंकर लटका... 9 लोगों की मौत
गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गम्भीरा पुल भरभराकर गिर गया. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए.
पटना से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 169 यात्री थे सवार
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पक्षी से टकराने के कारण फ्लाइट संख्या 6E5009 को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. विमान में 169 यात्री सवार थे.
Trump की BRICS देशों को फिर धमकी, बोले- '10% एक्स्ट्रा टैरिफ तो लगेगा ही.. बहुत जल्द'
बीते रविवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और मंगलवार को एक बार फिर इसे दोहराते हुए कहा है कि बहुत जल्द ये समूह में शामिल देशों पर लागू होगा.
भारतीय नौसेना को मिला पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘निस्तार’, समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन होंगे और मजबूत
विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने भारतीय नौसेना को पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘निस्तार’ सौंपा. यह जहाज भारत में ही डिजाइन और बनाया गया है.
राजस्थान के चूरू में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, मलबे में मिले 2 लोगों के शव
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र के भानुदा गांव में बुधवार को एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल से 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं. घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं.
ICC Latest Rankings: हैरी ब्रूक बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल ने भी आईसीसी रैकिंग में काटा गदर, आकाश दीप ने भी मारी उछाल
एजबेस्टन टेस्ट में 158 रन की पारी खेलने वाले हैरी ब्रूक ICC टेस्ट रैंकिंग में 886 अंकों के साथ नंबर-1 बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ा. वहीं, शुभमन गिल ने 15 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 6वीं रैंकिंग हासिल की.
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म मामले पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, दिल्ली HC में सुनवाई कल
उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल तेली के मर्डर पर आधारित फ़िल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ रोकने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है.
अब बिना इंटरनेट के चलेगा WhatsApp जैसा ये ऐप, Twitter के को-फाउंडर लाए नया ऐप Bitchat
Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने नया मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट के काम करता है. यह ऐप WhatsApp जैसा है, लेकिन सेंट्रल सर्वर और फोन नेटवर्क के बिना काम करता है.
नहीं बचेंगी दुश्मन की पनडुब्बियां... इंडियन नेवी के एंटी-सबमरीन रॉकेट सिस्टम ERASR का सफल परीक्षण
भारत ने अपनी समुद्री ताक़त को और मज़बूत करने की दिशा में एक और बड़ा क़दम उठाया है. इंडियन नेवी ने 23 जून से 7 जुलाई 2025 तक INS कवरत्ती युद्धपोत से एक्सटेंडेड रेंज एंटी-सबमरीन रॉकेट (ERASR) का यूज़र ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया.
अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की बलरामपुर स्थित आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर एक्शन हुआ. जिसके बाद इस कोठी के अंदर के राज उजागर हो रहे हैं. सीसीटीवी से लैस कोठी की अंदर की तस्वीरे हैरान करने वाली हैं.
aajtak.in