Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 फरवरी 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 7 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. राजस्थान सरकार ने राजस्थाान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा रद्द कर दी है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement
लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी लोकसभा में चर्चा के दौरान पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया. राजस्थान सरकार ने राजस्थाान शिक्षक भर्ती (REET 2021) परीक्षा रद्द कर दी है. समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एक और लिस्ट जारी कर दी. इस दौरान पार्टी ने 24 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

 

लता मंगेशकर के अंत‍िम संस्कार में लेजेंड्री सिंगर के लिए शाहरुख खान के दुआ मांगने का वीड‍ियो चर्चा में है. वीड‍ियो में शाहरुख खान लता दीदी के लिए दोनों हाथ फैलाए अल्लाह से दुआ मांगते हैं और फिर मास्क हटाकर फूंकते हैं. उनके इस फूंक मारने के तरीके को सोशल मीड‍िया का एक तबका बुरा-भला कह रहा है. कई लोगों ने शाहरुख को ये कहकर ट्रोल किया कि वे लता के पार्थि व शरीर पर थूक रहे हैं. हालांक‍ि ट्रोल करने वालों को शाहरुख के फैंस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. अब उर्मिथला मातोंडकर ने भी शाहरुख का पक्ष लेते हुए इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement