Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 नवंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 6 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है. मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीट से ऋतुजा लटके की एकतरफा जीत पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुशी जताई है.

Advertisement
उपचुनाव में यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी के अमन गिरी ने जीत हासिल की. उपचुनाव में यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी के अमन गिरी ने जीत हासिल की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है. मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीट से ऋतुजा लटके की एकतरफा जीत पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुशी जताई है. गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान तेज हो गया है. यूपी में अब अगर खेत में पराली जलाई तो किसानों को मिलने वाली कृषि विभाग से समस्त सम्मान निधि समाप्त कर दी जाएगी. यूपी के नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में भीषण आग लग गई. पढ़िए, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

उपचुनाव में BJP का दबदबा, कांग्रेस को झटका, एक सीट पर उद्धव कैंप की जीत

देश में 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा है और दोनों सीटें आदमपुर और मुमुगोड गंवानी पड़ी हैं. जबकि बीजेपी के खाते में आदमपुर सीट जुड़ गई है. कुल सात सीटों के नतीजों में चार सीटों पर बीजेपी, एक-एक सीट पर शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे), आरजेडी और टीआरएस ने जीत हासिल की है. अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने एकतरफा और सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

'नतीजे बताते हैं लोगों का समर्थन हमारे साथ,' उपचुनाव में जीत पर बोले उद्धव ठाकरे

मुंबई की अंधेरी (ईस्ट) सीट से ऋतुजा लटके की एकतरफा जीत पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुशी जताई है और इशारों में सीधे बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव ने कहा कि लड़ाई की शुरुआत विजय से हुई है, इसीलिए भविष्य के लड़ाई की चिंता नहीं है. हमने एकता से ये लड़ाई लड़ी हैं. हमें पूरा विश्वास है कि आगे भी सभी चुनावों में हम ही जीतेंगे. उन्होंने नोटा के दूसरे नंबर पर आने पर इशारों में बीजेपी पर निशाना साधा.

Advertisement

'नरेंद्र के लिए भूपेंद्र को जिताना है, सारे रिकॉर्ड तोड़ना है' वलसाड रैली में बोले PM मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान तेज हो गया है. रविवार को पीएम मोदी ने सबसे पहले कपराडा में जनसभा को संबोधित किया, उसके बाद वे वलसाड पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की. मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से मेरा चुनाव अभियान शुरू हो रहा है. मेरे लिए तो ए फॉर आदिवासी हैं.

खेत में पराली जलाई तो नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि, यहां लिया गया सख्त फैसला

उत्तर भारत के अलग-अलग राज्य में इस समय पराली जलाने की घटनाएं देखने को मिल रही है. हालांकि राज्य सरकारों द्वारा पराली जलाने से रोकने के लिए अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस पर बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अगर खेत में पराली जलाई तो किसानों को मिलने वाली कृषि विभाग से समस्त सम्मान निधि समाप्त कर दी जाएगी क्योंकि ये वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बनता है जिसको लेकर सरकार काफी सख्त है.

नोएडा एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामने आया VIDEO

Advertisement

यूपी के नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में भीषण आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरी बस खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 18 लोग सवार थे, सभी ने बस के कूदकर जान बचाई. घटना की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, थाना एक्सप्रेस वे इलाके में पंचशील अंडर पास के नजदीक बस में आग लग गई. हादसे के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे, जिन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. यह हादसा उस समय हुआ, जब बस परी चौक से नोएडा की तरफ आ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement