Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 जुलाई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली में NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ली. उन्होंने बैठक में कहा कि मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं. किसी और के अध्यक्ष बनने की बात गलत है. आज कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसमें फैसला लिया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा.

Advertisement
अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

दिल्ली में NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ली. उन्होंने बैठक में कहा कि मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं. किसी और के अध्यक्ष बनने की बात गलत है. आज कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसमें फैसला लिया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा.पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
 

Advertisement

'NCP अध्यक्ष मैं ही हूं', वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद बोले शरद पवार, अजित ने मीटिंग को बताया गैरकानूनी
 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद अब बयानबाजी और बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ शरद पवार ने गुरुवार को अपने वफादारों के साथ दिल्ली में NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ली. उन्होंने बैठक में कहा कि मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं. किसी और के अध्यक्ष बनने की बात गलत है. वहीं दूसरी तरफ उनके भतीजे और NCP बागी गुट के नेता अजित पवार ने इस बैठक को ही गैरकानूनी करार दे दिया.

 

CM फेस के बिना राजस्थान में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली की बैठक में 4 फैसलों पर बनी सहमति

राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही आपसी खींचतान पर लगाम लग सकती है. आज दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय (AICC Headquarters) हुई कांग्रेस की अहम बैठक में चार बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसमें फैसला लिया गया है कि राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा.
 

Advertisement

यूक्रेन ने रूस के मिलिट्री कंपाउंड पर की एयरस्ट्राइक, दिल दहलाने वाला Video

यूक्रेन ने रूस के कब्जे वाले माकिव्का शहर पर हमला किया. बताया जा रहा है कि रात में किए गए हमले में यूक्रेनी फौज ने अमेरिका से हासिल किए हिमरास रॉकेट्स (HIMRAS) का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी फौज ने दो रॉकेट टारगेट करके तेल और आयुध डिपो पर दागे. रॉकेट्स ने सटीक निशाना लगाया.

'आलोक ने पढ़ाई में हेल्प की, मगर 12 साल के रिश्ते को...', SDM ज्योति का दर्द और गुस्सा


एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) पति आलोक से विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों पक्षों की ओर से तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं. आलोक कई बार मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां कर चुके हैं. वहीं, अब ज्योति ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
 

हरियाणा में कुंवारों को पेंशन मिलने की क्या है शर्त? सीएम खट्टर ने बताया

हरियाणा में कुंवारों और विदुर (जिनकी पत्नी की मृत्यु हो गई हो) को पेंशन देने वाले फैसले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुहर लगा दी है. जल्द इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ-साथ सीएम ने SDM और DRO को भी जमीनों की रजिस्ट्री की शक्तियां दे दी हैं, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन बातों का ऐलान किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement