Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 अगस्त 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है, जिससे राज्य के 17 ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर रिट्रीट के प्रतिबंधित एयरस्पेस में एक नागरिक विमान ने घुसपैठ कर दी.

Advertisement
बाढ़ के चलते प्रयागराज में पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है. (Photo: PTI) बाढ़ के चलते प्रयागराज में पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है, जिससे राज्य के 17 ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर रिट्रीट के प्रतिबंधित एयरस्पेस में एक नागरिक विमान ने घुसपैठ कर दी. UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ड्रोन के ज़रिए दहशत फैलाने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 374 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

प्रयागराज में सड़कें-मकान-घाट सब डूबे, नवजात को हाथों में उठाकर निकले माता-पिता... UP के 17 जिलों में बाढ़

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है, जिससे राज्य के 17 ज़िले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके डूब रहे हैं. वहीं मिर्ज़ापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया में भी हालात ठीक नहीं है लेकिन सबसे ज़्यादा असर प्रयागराज में देखने को मिला है.  

एक ही दिन में PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से कीं अलग-अलग मुलाकातें, सियासी अटकलें तेज

PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस मुलाकात के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिले. फ़िलहाल PM और गृहमंत्री की राष्ट्रपति से मुलाक़ात का असली कारण अब तक पता नहीं है. लेकिन, ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement

ट्रंप की सुरक्षा में फिर सेंध, नो-फ्लाई जोन में घुसे प्लेन को अमेरिकी फाइटर जेट ने खदेड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेडमिंस्टर रिट्रीट के प्रतिबंधित एयरस्पेस में एक नागरिक विमान ने घुसपैठ कर दी. इसके बाद अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के लड़ाकू विमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस विमान को इंटरसेप्ट किया और प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाला. इससे पहले भी 5 जुलाई को ट्रंप की सुरक्षा में सेंध लगाने की एक घटना हुई थी.

ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट में होगा एक्शन, जरूरत पड़ने पर लगेगा NSA, CM योगी की चेतावनी

UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ड्रोन के ज़रिए दहशत फैलाने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. UP में अब बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना पूरी तरह बैन है. बता दें कि यूपी के कई जिलों में ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी.

IND vs ENG, 5th Test Day 4 Highlights: ओवल टेस्ट में अब पांचवें दिन होगा फैसला, भारतीय टीम जीत से चार विकेट दूर, इंग्लैंड को बनाने हैं 35 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. चौथे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 374 रनों का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं. ओवर्टन 0 और जेमी स्मिथ 2 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रन दूर है, जबकि भारत को 4 विकेट चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement