Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 29 दिसंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 29 दिसंबर 2022 की खबरें और समाचार: चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब दूसरे देशों ने भी इससे सबक लेना शुरू कर दिया है. अब चीन से अमेरिका आने वाले यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. वहीं, एक महीने में दूसरी बार Twitter डाउन हुआ है. इस दौरान यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी उठानी पड़ी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

चीन में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब दूसरे देशों ने भी इससे सबक लेना शुरू कर दिया है. अब चीन से अमेरिका आने वाले यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. वहीं, एक महीने में दूसरी बार Twitter डाउन हुआ है. इस दौरान यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी उठानी पड़ी. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. चीन में थमता नहीं दिख रहा कोरोना का कहर, डरी पूरी दुनिया, अमेरिका-यूरोप ने बढ़ाई टेस्टिंग

अमेरिका में चीन से आने वाले यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी. इतना ही नहीं इटली ने भी चीन से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच करने का फैसला किया है. अमेरिका ने कहा है कि चीन से सिर्फ वे ही यात्री हवाई मार्ग से आ सकेंगे, जिनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होगी.

2. गौतम अडानी से पूछे गए ये 17 सवाल, मोदी से रिश्ते, वैश्विक मंदी से जुड़े सवालों पर खुलकर दिए जवाब

कोरोना संकट के दौरान उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ. पिछले एक साल में उनकी कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में खूब बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इन सबके बीच इंडिया टुडे टीवी (India Today TV) ने गौतम अडानी से खास बातचीत की. 

Advertisement

3. एक महीने में दूसरी बार Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हुई परेशानी

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. लॉगिन करने पर लोगों को एरर मैसेज दिख रहा था. ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा.

4. PFI पर NIA का बड़ा एक्शन, केरल में 56 ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA ने PFI के खिलाफ फिर एक बार कार्रवाई तेज कर दी है. जांच एजेंसी ने केरल में PFI के 56 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित होने के बाद PFI अन्य अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से संपर्क में था, जिसके जरिए फंड जुटाने की कोशिश की जा रही थी.

5. कई राज्यों में अभी शीतलहर का असर, दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे से राहत

उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में भी आज घने कोहरे और ठिठुरन से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे तक उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों को घने कोहरे और शीतलहर से मामूली राहत मिली रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement