खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. दो महीने से जारी यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस व्लादिमीर पुतिन के बाद अब वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. वहीं कई राज्यों में बिजली संकट गहराता जा रहा है. यूपी में थर्मल पावर स्टेशनों में कोयले की समय से आपूर्ति के लिए 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं पीएम मोदी की डीजल-पेट्रोल पर वैट की कटौती की अपील के बाद महाराष्ट्र पहला राज्य है जो आज इस पर प्रस्ताव ला सकता है. वहीं दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में 30 अप्रैल तक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है. पढ़िए गुरुवार की पांच बड़ी खबरें.
Power Crisis: देश में बिजली संकट गहराया, कोयला पहुंचाने के लिए UP में 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
भीषण गर्मी और कोयले की कमी के चलते यूपी, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच यूपी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में मदद के लिए रेलवे बोर्ड ने आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया ताकि थर्मल पावर स्टेशनों के लिए सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी माल गाड़ियों को आसानी से रास्ता मिल सके और समय से कोयला पहुंच सके. उधर, राजस्थान में सरकार ने 3 घंटे तक पावर कट करने का फैसला किया है.
पेट्रोल की कीमत घटा सकता है यह राज्य, PM मोदी की गुजारिश के बाद चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर लगे वैट टैक्स की कटौती कर लोगों को राहत देने की गुजारिश की थी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम की अपील के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट टैक्स में कटौती का प्रस्ताव आने वाला है, जिसके लिए वित्त विभाग ने सरकारी तिजोरी पर पड़ने वाले असर का आकलन किया है, जिसके लिए वित्त विभाग ने एक नोट तैयार की है.
रूस-यूक्रेन जंग रोक पाएगा UN? पुतिन के बाद आज जेलेंस्की से मिलेंगे चीफ एंटोनियो गुटेरेस
रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रुकवाने के लिए अब संयुक्त राष्ट्र (united nations) के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने प्रयास तेज कर दिए हैं. गुटेरेस आज यूक्रेन की राजधानी कीव में हैं. वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. एक दिन पहले ही यूएन चीफ ने रूस की राजधानी मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार आदि जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ में अगले पांच दिनों तक हीट वेव चलने वाली है. उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ इलाकों में भी 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहेगी. हालांकि कुछ राज्यों में बारिश भी हो सकती है.
Rashid Khan IPL 2022: 6 गेंद, 25 रन... आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात, राशिद खान ने जिताया मैच
IPL 2022 में 27 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) के राशिद खान ने आखिरी ओवर में ऐसा धमाल मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हवा भी नहीं लगी. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, राशिद खान-राहुल तेवतिया की जोड़ी ने 25 रन बनाए और मैच जीत लिया. आखिरी ओवर का ये रोमांच कैसा था, एक बार समझिए कैसे राशिद-तेवतिया ने हैदराबाद से जीत छीन ली. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में 13 रन बने और सारी नज़र 20वें ओवर पर थी.
aajtak.in