आज की ताजा खबर की बात करें तो लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सपा के चुने हुए विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगाई. लेकिन इस बैठक के बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था. इसके बाद शिवपाल ने कहा था कि वह 2 दिन से बैठक का इंतजार रहे थे.
पाकिस्तान में हाय-तौबा...सड़कों पर सत्तापक्ष और विपक्ष, अब भीड़ के भरोसे इमरान खान
इमरान खान रहेंगे या बतौर पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम उनका सफर खत्म होने जा रहा है? इस सवाल का जवाब जानने के लिहाज से आज पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का जलसा काफी महत्वपूर्ण है. इमरान खान विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज अपनी ताकत का प्रदर्शन इस्लामाबाद में करने जा रहे हैं. दावा किया गया है कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के इस जलसे में 10 लाख लोग आएंगे. इस विशाल जनसैलाब से इमरान खान विपक्षियों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं.
लखनऊ में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सपा के चुने हुए विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगाई. लेकिन इस बैठक के बीच एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था. इसके बाद शिवपाल ने कहा था कि वह 2 दिन से बैठक का इंतजार रहे थे. लखनऊ से वह सीधे इटावा पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम में उनका दर्द छलक उठा. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रामायण और महाभारत के चरित्रों का उदाहरण दिया. साथ ही कहा कि हमें हनुमान की भूमिका याद रखनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं की वजह से राम युद्ध जीत सके थे.
बिहारः तेज प्रताप यादव ने फोड़ा ट्वीट बम, कहा- जल्द ही कुछ चेहरों से उतारूंगा नकाब
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने अपने हालिया बयान से सभी को चौंका दिया है. उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कुछ चेहरों से नकाब उतारने की बात कही है. हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि उनका इशारा किसकी तरफ है. इसके साथ ही आरजेडी विधायक तेजप्रताप ने कहा कि वह जल्द एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं.
चीन: प्लेन क्रैश में नहीं बची किसी की जान, चालक दल समेत सभी 132 यात्रियों की मौत
हाल ही में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था. चीनी अधिकारियों ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुए इस प्लेन क्रैश में कोई भी जीवित नहीं बचा है. सभी 132 यात्रियों की मौत हो गई है. देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा की गई इस घोषणा के बाद कुछ देर का मौन रखा गया. जांचकर्ताओं ने डीएनए विश्लेषण के माध्यम से पीड़ितों में से 120 की पहचान कर ली है.
चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद चमके ड्वेन ब्रावो, की लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया. इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो भी लीग में अपने एक कीर्तिमान के करीब पहुंच गए हैं. कोलकाता के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का विकेट लेते ही ड्वेन ब्रावो ने लसिथ मलिंगा के IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
aajtak.in