आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 27 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है. इस जंग पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस युद्ध में तोप, गोले, बंदूकों से बढ़कर ये लड़ाई न्यूक्लियर हमले तक पहुंच सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण के मतदान हो रहे हैं. जानिए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें -
रूस और यूक्रेन के बीच जंग तेज होती जा रही है. इस जंग पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस युद्ध में तोप, गोले, बंदूकों से बढ़कर ये लड़ाई न्यूक्लियर हमले तक पहुंच सकती है. इस युद्ध में बेलारूस रूस के लिए बड़ा मददगार साबित हो रहा है. ऐसे में फ्रांस ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि बेलारूस को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद नहीं करनी चाहिए.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन को लेकर रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों का एकमात्र विकल्प 'तीसरा विश्व युद्ध' की शुरुआत होगी. बाइडेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि सिर्फ विकल्प हैं, रूस के साथ युद्ध लड़ा जाए और तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत की जाए.
3. Russia Ukraine War: यूट्यूब का रूसी चैनलों पर 'डिजिटल अटैक', कमाई पर लगाई रोक
रूस और यूक्रेन के बीच चार दिनों से लगातार युद्ध चल रहा है. दुनिया के तमाम देश रूस पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं. शनिवार को यूट्यूब (You tube) ने भी रूसी स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट RT और अन्य रूसी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इन प्रतिबंधों के तहत अब रूसी चैनल्स यूट्यूब के जरिए कमाई नहीं कर सकेंगे.
4. 'मेरे पिता डाकू थे, इसमें मेरी क्या गलती?', सपा प्रत्याशी और दस्यु सरगना ददुआ के बेटे ने कहा
उत्तर प्रदेश में रविवार को 5वें चरण की वोटिंग हो रही है. 5वें चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह पटेल का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता डाकू थे, इसमें मेरी क्या गलती थी? मैं 2005 से लोगों के हित में काम कर रहा हूं. बता दें कि सपा प्रत्याशी दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे हैं, जो एक डकैत थे.
भारतीय रेलवे की आज (रविवार) यानी 27 फरवरी 2022 को करीब 550 ट्रेनें प्रभावित हैं. जिसमें 517 ट्रेनें पूरी तरह रद्द जबकि 30 ट्रेनें आंशिक तौर पर कैंसिल हैं. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे तक 25 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.
aajtak.in