Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 26 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की कमान संभालेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, T-20 वर्ल्ड कप में इंडियन खिलाड़ियों को खाने में सिर्फ सैंडविच देने और प्रैक्टिस लोकेशन 42 किलोमीटर दूर देने पर विवाद छिड़ गया है.

Advertisement
राम रहीम/हनीप्रीत (File Photo) राम रहीम/हनीप्रीत (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो आज मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की कमान संभालेंगे. इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. वहीं, T-20 वर्ल्ड कप में इंडियन खिलाड़ियों को खाने में सिर्फ सैंडविच देने और प्रैक्टिस लोकेशन 42 किलोमीटर दूर देने पर विवाद छिड़ गया है. जानिए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, सोनिया-राहुल समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पद संभालेंगे. कांग्रेस में 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई कांग्रेसी अध्यक्ष चुना गया है. उनका अध्यक्ष बनना परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी के लिए एक जवाब है. वहीं अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत मुश्किलों भरा रहने वाला है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यानी उनके सामने दो साल के भीतर कांग्रेस को फिर से जीवित करने की चुनौती है.

2. T20 WC: इंडियन खिलाड़ियों को खाने में सिर्फ सैंडविच, 42 KM दूर प्रैक्टिस... सिडनी मैच से पहले विवाद

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले विवाद सामने आया है. टीम इंडिया ने उन्हें मिलने वाली सहूलियतों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया को प्रैक्टिस सेशन के दौरान ठंडा और बेकार खाना परोसा गया. उन्हें सिर्फ सैंडविच दिया गया. टीम ने आईसीसी को बताया कि सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद दिया गया खाना ठंडा और बेकार था.

Advertisement

3. संभल कर करें इन शैम्पू का इस्तेमाल, ब्लड कैंसर का खतरा... कंपनी ने US मार्केट से वापस मंगाए सारे प्रोडक्ट्स

यूनिलीवर ने Dove सहित एयरोसोल ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड को मार्केट से वापस मंगाया है. ये एक्शन अमेरिकी मार्केट में लिया गया है. कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है. कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से मंगा लिया है.

4. ब्रिटेन: PM बनते ही ऋषि सुनक ने किया कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, भारतवंशी सुएला की हुई वापसी

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनते ही ऋषि सुनक एक्टिव मोड में आ गए हैं. उनकी तरफ से कैबिनेट में बड़े बदलाव कर दिए हैं. इन बदलावों ने कई बड़े संकेत दे दिए हैं. ऋषि सुनक की कैबिनेट में वैसे तो कई बड़े चेहरों को जगह दी गई है, लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो सुएला ब्रेवरमैन का नाम रहा.

5. मूसेवाला मर्डर केस में मुंहबोली बहन अफसाना खान शक के घेरे में! NIA ने की 5 घंटे पूछताछ

मशहूर पंजाबी प्लेबैक सिंगर अफसाना खान से क्रिमिनल-गैंगस्टर टेरर केस में पूछताछ हुई. अफसाना से NIA की टीम ने मूसेवाला केस में शामिल गैंगस्टर के संबंधों के बारे में जानकारी हासिल की. रेड के दौरान अफसाना खान का नाम NIA के रडार पर आया था. अफसाना सिंगर सिद्धू मूसेवाला की करीबी थीं. वे मूसेवाला को अपना भाई मानती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement