Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 फरवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 26 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: रूस और यूक्रेन की जंग के बीच भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी की है. वहीं दूसरी तरफ UNSC में यूक्रेन पर हमले के निंदा प्रस्ताव से भारत ने दूरी बनाई और वोट ही नहीं किया.

Advertisement
यूक्रेन पर रूस की एयरस्ट्राइक लगातार जारी है, जिसके बाद बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन पर रूस की एयरस्ट्राइक लगातार जारी है, जिसके बाद बर्बादी की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. एक तरफ रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी की है तो वहीं दूसरी तरफ यूएनएससी में रूस के खिलाफ लाए गए निंदा प्रस्ताव पर भारत ने वोट नहीं किया है. जानिए शनिवार सुबह की पांच बड़ी खबरें -

1. यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की नई एडवाइजरी, बॉर्डर एरिया में न जाने की सख्त हिदायत

Advertisement

यूक्रेन-रूस में चल रही जंग से हालात तनावपूर्ण है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है. नई एडवाजरी के मुताबिक, वहां फंसे लोगों को बॉर्डर एरिया में ना जाने की सख्त हिदायत दी गई है. MEA की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं.

2. UNSC में यूक्रेन पर हमले के निंदा प्रस्ताव पर रूस ने वीटो किया, भारत-चीन ने बनाई दूरी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर (Russia Ukraine war UNSC) हमले के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव के समर्थन में 15 में से 11 सदस्य देशों ने वोट किया. लेकिन रूस ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव को रोक दिया. उधर, भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. सुरक्षा परिषद में भारत के प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, यूक्रेन में हाल ही में हुए घटनाक्रम से भारत बेहद परेशान है. हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त के सभी प्रयास किए जाएं.

Advertisement

3. दिल्ली-NCR में बारिश-ओले से बदला मौसम, आज चलेंगी ठंडी हवाएं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में देर रात गरज के साथ बारिश होने से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजधानी का मौसम करवट ले रहा है.

4. अखिलेश यादव पर राजा भैया का पलटवार, कहा- 'वो कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते'

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट हॉट सीट बन गई है, क्योंकि यहां से बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी जनसत्ता पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कुंडा को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने जवाब दिया है. आजतक से बातचीत करते हुए राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव कुंडा की कुंडी को बंद नहीं कर सकते.

5. शताब्दी-दूरंतो समेत विभिन्न राज्यों की 345 ट्रेनें आज रद्द, 35 ट्रेनों के बदले रूट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) डेवलपमेंट वर्क और मौसम के चलते रोजाना सैकड़ों ट्रेनें रद्द करता है. ऐसे में अगर आप आज यानी 26 फरवरी को कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो सफर से पहले रेलवे की अपडेट लिस्ट जरूर चेक कर लें. रेलवे ने आज 345 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 26 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया है. वहीं, 35 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement