Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 21 सितंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

हरियाणा की राजनीति में कुमारी शैलजा को लेकर बड़ी हलचल मची हुई है। बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू के दावे से तहलका मच गया है और धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें जगन मोहन रेड्डी की सरकार भी घेरे में आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं, जहां वे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
मनोहरलाल खट्टर और शैलजा कुमारी (फाइल फोटो) मनोहरलाल खट्टर और शैलजा कुमारी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस में अपमानित हुई हैं और बीजेपी उन्हें अपने साथ लाने के लिए तैयार है. यह बयान हरियाणा की राजनीति में नए समीकरण बदलने की संकेत दे रहा है. आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू ने आरोप लगाया है कि पिछले सरकार के दौरान तिरुपति के लड्डुओं में पशु चर्बी का इस्तेमाल हुआ था। यह एक बड़ा धार्मिक और राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे राष्ट्रपति बाइडेन और अन्य नेताओं के साथ मिलने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

'कांग्रेस में दलित बहन का अपमान हुआ, वो आएं, हम मिलाने के लिए तैयार...', बीच चुनाव खट्टर का शैलजा को ऑफर

खट्टर की इस टिप्पणी ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है, खासकर तब जब कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं. हालाँकि वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं. दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं.


तिरुपति लड्डू विवाद: घी खरीद में ठेके के नियमों का उल्लंघन, कंपनी ने नहीं दिया NABL सर्टिफिकेट, TTD की भी घोर लापरवाही?

आजतक के हाथ घी के टेंडर की कॉपी लगी है जिसने खरीद प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया गया और घी को जांच के लिए नहीं भेजा गया. टेंडर के क्लॉज 80 के अनुसार आपूर्ति की गई घी की प्रत्येक खेप के लिए एनएबीएल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना जरूरी है.

Advertisement

अमेरिका दौरे पर रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

बतौर पीएम वह अब तक 8 बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं और अब नौवीं यात्रा पर हैं. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.


'सिर्फ टांग में ही लग रही है गोली...', मंगेश के बाद अखिलेश ने अब अजय यादव के एनकाउंटर पर उठाया सवाल

मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर लूटकांड में शामिल अजय यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि टांग पर ही गोली क्यों लग रही है.

राष्ट्रपति ने आतिशी को दिल्ली CM नियुक्त किया, आज शाम होगा शपथग्रहण

आप विधायकों ने इस सप्ताह की शुरुआत में बैठक की और सर्वसम्मति से आतिशी को सत्तारूढ़ विधायक दल का नेता चुना. आप द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और नए सदस्य मुकेश अहलावत शामिल हैं, जो सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने हैं. राय, गहलोत, भारद्वाज और हुसैन निवर्तमान केजरीवाल सरकार में मंत्री हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement