Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 2 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 मई 2023 की खबरें और समाचार: तिहाड़ जेल में गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. मई की शुरुआत जोरदार बारिश से हुई और तपती गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत पर एक प्रोफेसर और दो पूर्व प्रोफेसर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

Advertisement
तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या (फाइल फोटो) तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

तिहाड़ जेल में गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. सपा विधायक आजम खान ने जनसभा के दौरान पुलिस को चेतावनी दे दी. दिल्ली में मई की शुरुआत जोरदार बारिश से हुई और तपती गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा. अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या कर ली. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत पर एक प्रोफेसर और दो पूर्व प्रोफेसर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में लोहे की रॉड घोंपकर हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था नाम

तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई. टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में शूटआउट कराने का आरोप लगा था, जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप लगा था. बताया जा रहा है कि तिहाड़ जेल में योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने लोहे की रॉड से टिल्लू पर हमला कर दिया. उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी तिहाड़ जेल प्रशासन हार्ट अटैक से मौत बता रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

अयोध्या: नरसिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप

अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं उन्होंने आत्महत्या के वीडियो को फेसबुक पर लाइव भी किया. मौत से पहले जारी वीडियो में पुजारी ने रायगंज चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरसिंह मंदिर रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है. राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले रायगंज चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह पर पैसा मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने सिर में बांधे हुए कपड़े को गले में लपेट कर फांसी लगा ली.

Advertisement

'अगली बार सपा की सरकार... जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी, वही सैल्यूट करेंगे', बोले आजम खान

सपा विधायक आजम खान ने सोमवार को पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अगली बार सपा की सरकार आएगी. कब तवे से रोटी पलट जाएगी. जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों से दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर उसी बूट से तुम्हें सैल्यूट करेंगे." रामपुर नगर पालिका परिषद चुनाव में सपा उम्मीदवारों के समर्थन पक्ष में प्रचार के दौरान उन्हें ये बातें कहीं. 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, असिस्टेंट के शोषण का आरोप

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर की शिकायत पर एक प्रोफेसर और दो पूर्व प्रोफेसर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर दीपशिखा सोनकर ने अगस्त 2016 में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर दीपशिखा सोनकर ने तत्कालीन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रह्लाद कुमार, प्रोफेसर मनमोहन कृष्ण और प्रोफेसर जावेद अख्तर के खिलाफ करनालगंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी.  

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में मई में बरसाती मौसम, बारिश-धूल भरी आंधी को लेकर दो दिन के लिए आया ये अलर्ट

दिल्ली में मई की शुरुआत जोरदार बारिश से हुई और तपती गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा. भारी बारिश ने तापमान को 26.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिया, जो इस समय के औसत तापमान से 13 डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम सुहाना बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से चिलचिलाती गर्मी के मौसम में बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement