Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अक्टूबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar),18 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. वे यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. वे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे. दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के दफ्तर में पेश हुए. सीबीआई ने सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया.

Advertisement
प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. वे यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. वे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे. दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के दफ्तर में पेश हुए. सीबीआई ने सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया. उधर, गुरुग्राम के प्रिंस हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार नाबालिग को अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने बालिग मानकर ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1) छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के करेंगे दर्शन, दीपोत्सव में होंगे शामिल
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले अयोध्या के दौरे पर जाएंगे. वे यहां रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. वे सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी हिस्सा लेंगे.

2) सिसोदिया ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI पर लगाए गंभीर आरोप, एजेंसी ने कहा- बयान की होगी पड़ताल
 

दिल्ली की नई शराब नीति के मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के दफ्तर में पेश हुए. सीबीआई ने सिसोदिया से 9 घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी के दफ्तर से लौटने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मुझ पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया. वहीं, सीबीआई ने सिसोदिया के बयान का खंडन करते हुए कहा कि FIR में लगे आरोपों और जांच के दौरान एकत्र सबूतों के आधार पर ही पूछताछ हुई है. सिसोदिया के बयान का सत्यापन किया जाएगा. कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

3) प्रिंस हत्याकांड के नाबालिग आरोपी को माना गया बालिग, इस आधार पर हुआ फैसला
 

गुरुग्राम के प्रिंस हत्याकांड के मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार हुआ था. अब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे बालिग मानकर ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है. मामले की जांच सीबीआई ने की थी. पैरेंट्स टीचर मीटिंग रद कराने के लिए 11वीं के छात्र ने स्कूल के बाथरूम में प्रिंस की गला रेतकर हत्या कर दी थी.

4) ऑस्ट्रेलिया ने दिया इजरायल को झटका, राजधानी के तौर पर यरुशलम की मान्यता वापस ली

अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को धता बताते हुए यरुशलम को इजरायल की राजाधानी के तौर पर मान्यता दी थी. अमेरिका के नक्शेकदम पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी.

5) Pat Cummins ODI Captain: टी20 वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, पैट कमिंस को मिली वनडे की कप्तानी

पिछले ही महीने एरॉन फिंच ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वनडे फॉर्मेट के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बोर्ड ने यह जिम्मेदारी पैट कमिंस को सौंपी है. बता दें कि पैट कमिंस पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement