खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा. आज तीन राज्यों (त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड) में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को पहलवान खिलाड़ी इकट्ठे हुए और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया.
त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को आएंगे नतीजे
नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. ऐसे में तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इसे लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को पहलवान खिलाड़ी इकट्ठे हुए और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला. धरना देने वालों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान शामिल हैं. इस आंदोलन में विनेश फोगाट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कोच को लेकर भी कहा कि यौन उत्पीड़न करते हैं. मैंने आवाज उठाई थी.
'तेजस्वी सूर्या ने खोला था प्लेन का इमरजेंसी गेट, गलती पर मांगी माफी', विवाद पर बोले उड्डयन मंत्री सिंधिया
इंडिगो की एक फ्लाइट में इमरजेंसी गेट खोलने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन विवाद हुआ. इस मामले में आज ड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है कि तेजस्वी सूर्या ने प्लेन का इमरजेंसी गेट खोला था और उन्होंने अपनी गलती पर माफी मांगी है.
दिल्ली के मंडी हाउस स्टेशन पर युवक ने किया सुसाइड, मेट्रो के सामने कूदकर दी जान
एक युवक ने आज दोपहर 2:30 बजे करीब मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम रवि था और वो बिहार का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
शुभमन गिल का धमाका, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, तोड़ा ईशान किशन का रिकॉर्ड
भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर दिया. गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं. गिल की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 350 रनों का टारगेट दिया है.
aajtak.in