Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जून 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है. लखनऊ के PUBG मर्डर केस में आरोपी नाबालिग ने खुलासा किया है कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल मां से मिलने आते थे.

Advertisement
अग्निपथ की आग में धधका बिहार अग्निपथ की आग में धधका बिहार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है. लखनऊ के PUBG मर्डर केस में आरोपी नाबालिग ने खुलासा किया है कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल मां से मिलने आते थे. देश में कोरोना के 12847 नए मामले सामने आए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच आज खेला जाएगा.

Advertisement

1- 'अग्निपथ' पर बवाल- बिहार में ट्रेनें फूंकीं, हरियाणा में इंटरनेट बंद, UP में बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भी युवाओं का विरोध जारी है. शुक्रवार सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था. कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था.

2- PUBG Murder: 'प्रॉपर्टी डीलर अंकल मम्मी से मिलने आते थे...', बच्चे ने खोला राज

आरोपी नाबालिग बेटे ने बाल कल्याण समिति (CWC) की पूछताछ में बताया, ''जब पापा नहीं होते थे, तब मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था. मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी. जिसके बाद पापा और मम्मी के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद मम्मी ने मुझे खूब मारा. तभी से मेरे मन में अंदर से गुस्सा भरा था.''

Advertisement

3- कोरोना के डराने वाले आंकड़े: 24 घंटे में सामने आए 12,847 केस, 14 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कल की तुलना में 5.2 फीसदी अधिक है. सबसे अधिक 4,255 मामलों के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है. इसके बाद केरल में 3,419 मामले, दिल्ली में 1,323 मामले, कर्नाटक में 833 मामले और हरियाणा में 625 मामले सामने आए हैं.

4- दिल्ली-NCR में दूसरे दिन बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अभी यहां बरस सकते हैं बादल

लंबे समय से गर्मी से परेशान और बारिश की उम्मीद लगाए दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह अच्छी रही. आज सुबह दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. इससे पहले आज क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (RWFC) नई दिल्ली ने दिल्ली और एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में गरज और हल्की तीव्रता के साथ बारिश की भविष्यवाणी की.

5- आज फिर होगी साउथ अफ्रीका से आर-पार की जंग, प्लेइंग 11 में होंगे ये बदलाव!

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 की सीरीज का चौथा मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement