Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार (14 मई) को उत्तर पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया. स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पढ़ें पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
PM मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया है PM मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल किया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसदी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. बसपा चीफ मायावती ने एक रैली में कहा कि अगर हमारी सरकार (केंद्र में) बनी तो बुंदेलखंड को अलग राज्य जरूर बनाया जाएगा. राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के आरोपों को आम आदमी पार्टी ने आज स्वीकार किया है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

पीएम मोदी ने काशी से तीसरी बार किया नामांकन, शाह-राजनाथ-चंद्रबाबू नायडू-चिराग समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

मंगलवार का दिन पीएम मोदी के नामांकन के दिन रहा. सुबह से ही पीएम मोदी के नामांकन की तैयारियां शुरू हो गईं. प्रधानमंत्री ने मां गंगा की आरती की और सीधे काल भैरव मंदिर पहुंच गए. इसके बाद पीएम डीएम ऑफिस पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.

AAP ने कुबूली स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात, कहा- विभव पर सख्त एक्शन लेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

अगर हम सत्ता में आए तो बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाएंगे, BSP चीफ मायावती का बड़ा ऐलान

Advertisement

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अलग बुंदेलखण्ड राज्य बनाने की मांग होती रही है. अगर हमारी सरकार (केंद्र में) बनी तो हम इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाएंगे. बुंदेलखंड को अलग राज्य जरूर बनाया जाएगा.

शरद पवार और उद्धव से NDA में आने का आग्रह, मोदी का दांव या भविष्य का संकेत?

प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों महाराष्ट्र की एक सभा में शरद पवार और उद्धव ठाकरे को एनडीए में आने का न्योता दे दिया. यही नहीं पीएम ने यहां तक कह दिया कि एनडीए में आने पर उनके सारे सपने साकार हो जाएंगे. जाहिर है मोदी कोई बात यूं ही नहीं कहा करते, उसके मायने बहुत दूर के होते हैं.

'हमारी कंपनियों पर कार्रवाई...', भारत का नंबर-1 ट्रेड पार्टनर बना चीन तो ग्लोबल टाइम्स ने दी नसीहत

चीन भारत का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बन गया है. इस खबर पर चीन के ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट छापी और कहा कि चीनी कंपनियों पर भारत की बढ़ती सख्ती के बावजूद ऐसा होना कई लोगों के लिए हैरानी की बात हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement