Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 अगस्त 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 14 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: गलवान झड़प के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. झड़प के बाद भारत ने वहां 68 हजार सैनिक एयर लिफ्ट किए थे. 60 टैंकों को तैनात किया गया था. वहीं, संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से उतरतीं है तो पीएम मोदी को हरा चुनाव हरा देंगी.

Advertisement
गलवान (सांकेतिक तस्वीर) गलवान (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

गलवान झड़प के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. झड़प के बाद भारत ने वहां 68 हजार सैनिक एयर लिफ्ट किए थे. 60 टैंकों को तैनात किया गया था. वहीं, संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से उतरतीं है तो पीएम मोदी को हरा चुनाव हरा देंगी. पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. 68 हजार सैनिक एयर लिफ्ट, गलवान में चीन के विश्वासघात के बाद भारत ने बना लिया था आर-पार का मन

Advertisement

गलवान में 3 साल पहले हुई भारत और चीन के सैनिकों की झड़प के बाद भारत एक्शन मोड में आ गया था. 68 हजार सैनिक, 90 टैंक, 330 BMP पैदल सेना के लड़ाकू वाहन, रडार सिस्टम, तोपखाने की बंदूकें और कई दूसरे हथियार तुरंत ही एयरलिफ्ट कर पूर्वी लद्दाख में पहुंचा दिए गए थे. LAC पर हुई इस झड़प ने भारत को चौकन्ना कर दिया था. यह बात रक्षा क्षेत्र से जुड़े टॉप सोर्स ने एजेंसी को बताई है.

2. 'वाराणसी से उतरीं प्रियंका गांधी तो पीएम मोदी को हरा देंगी चुनाव...', संजय राउत का दावा

संजय राउत ने न सिर्फ वाराणसी से प्रियंका गांधी की जीत की भविष्यवाणी की, बल्कि अमेठी-रायबरेली में भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए कड़ा मुकाबला बताया. संजय राउत का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनमें एक सांसद होने की सारी योग्यताएं हैं.

Advertisement

3. हिमाचल-उत्तराखंड में फिर तबाही वाली बारिश का दौर, सड़कें ब्लॉक, स्कूल-यूनिवर्सिटी बंद

पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से मैदानी इलाकों में खतरा मंडराने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

4. 'मेरी उम्र देश को लगे, सबको पहले मिले, मुझे बाद में', मिल गया वायरल सब्जीवाला

पिछले दिनों दिल्ली की आजादपुर मंडी से एक सब्जी विक्रेता का भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था. हमारे सहयोगी चैनल 'द लल्लनटॉप' ने सब्जी विक्रेता रामेश्वर का इंटरव्यू लिया जिसमें वह मंहगाई का जिक्र हुए उनके आंसू छलक आए थे. अब रामेश्वर दोबारा सामने आ गए हैं.

5. 'गदर 2' का संडे को बजा डंका, तीसरे दिन लगी हाफ सेंचुरी, तोड़ा 'KGF 2' का रिकॉर्ड!

शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'गदर 2' ने ओपनिंग कलेक्शन से ही फिल्म बिजनेस को हैरान करना शुरू कर दिया था. लेकिन तीसरे दिन, यानी संडे को 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जो किया है, उसे अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहना ही ठीक होगा. दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये पहुंच गई थी. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीसरे दिन 'गदर 2' ने 51 करोड़ से 52 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement