Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा. बीसीसीआई से 'दरकिनार' हुए प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा है कि हर कोई एक ही पद पर हमेशा नहीं रह सकता.

Advertisement
गोपाल इटालिया (File Photo) गोपाल इटालिया (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

आज शाम की ताजा खबरों की बात करें तो AAP के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, 3 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं,  कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि 'जिन्हें लगता है कांग्रेस में सब ठीक, वे उन्हें अध्यक्ष पद के लिए वोट न दें. जानिए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें -

Advertisement

1. AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद आप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ के बाद पुलिस ने गोपाल को छोड़ दिया. गोपाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे थे. बीजेपी ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इटालिया ने महिलाओं को मंदिर न जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे.

2. 'जिन्हें लगता है कांग्रेस में सब ठीक, वे मुझे वोट न दें', अध्यक्ष चुनाव को लेकर थरूर का बड़ा बयान

देश के सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर फैसले की घड़ी अब काफी करीब आ गई है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और नतीजे 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे.शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बदलाव चाहते हैं वे मुझे जिताएं.

Advertisement

3. बीसीसीआई से 'दरकिनार' हुए प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का छलका दर्द, बोले- हर कोई एक ही पद पर हमेशा नहीं रह सकता

सौरव गांगुली की बीसीसीआई के मौजूदा प्रेसिडेंट से विदाई लगभग तय है. अब सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. गांगुली का मानना है कि हर कोई किसी एक पद पर हमेशा नहीं रह सकता है. गांगुली ने कहा कि प्रशासक होने की तुलना में क्रिकेट खेलना कठिन है.

4. बद्रीनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी, पूजा-पाठ के बाद 5 करोड़ रुपये किए दान

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचे. उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की, और देश की खुशहाली की कामना की. यहां के बाद मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम भी गए. मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ धाम समिति को 5 करोड़ रुपये दान में दिए.

5. जर्मन विदेश मंत्री के बयान से खफा हुआ भारत, अब पाकिस्तान की ओर से आई प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयरबॉक की बर्लिन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कश्मीर मुद्दे पर भी बात की गई, जिसको लेकर भारत ने नाराजगी भी जताई. अब पाकिस्तान ने भारत की नाराजगी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement