Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 अगस्त 2022 की खबरें और समाचार: लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला गिरफ्तार किया गया है, रुश्दी पर हुए हमले में उन्हें गंभीर चोट आई हैं. 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला किया गया गिरफ्तार सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला किया गया गिरफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

आज सुबह की ताजा खबरों की बात करें तो लेखक सलमान रुश्दी के हमलावार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, रुश्दी इस हमले में गंभीर घायल हुए हैं. वहीं, 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर सियासत जारी है, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जानिए शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

1.सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने वाले की हुई पहचान, वेंटिलेटर पर लेखक, एक आंख जाने का भी खतरा

Advertisement

अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी पर एक कार्यक्रम में हमला हुआ है. बफेलो के पास चौटाउक्का में चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया है. हमले के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. सलमान रुश्दी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. सर्जरी के बाद उनकी एक आंख जा सकती है. रश्दी के एजेंट Andrew Wylie ने बताया कि वह बोल नहीं पा रहे हैं.

2.'काला पानी का पहला कैदी फजल था', ओवैसी बोले- आजादी में योगदान देने वाले मुस्लिमों को भी पीएम याद करें

'हर घर तिरंगा' अभियान के बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'हिंदुस्तान की आजादी में मुसलमानों की भूमिका' के बारे में बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुलकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि काला पानी का पहला कैदी हैदराबादी- फजल-ए-हक खैराबादी था. उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों से नफरत करने वालों से पूछता हूं- क्या आप जानते हैं माल्टा कहां है? शेख उल हिंद महमूद उल हसन को मक्का से गिरफ्तार किया गया था. तीन साल उन्हें माल्टा जेल में रखा गया था.

Advertisement

3. RSS और मोहन भागवत ने अपनी डीपी में तिरंगा लगाया, विपक्ष ने उठाए थे सवाल

देश में इस समय हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आजादी के इस महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपील की है कि वे अपनी सोशल मीडिया डीपी की तस्वीर तिरंगे से बदल लें. RSS और उनके नेताओं ने अपनी डीपी नहीं बदली. इस वजह से विपक्ष ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया और कांग्रेस ने तो सीधे-सीधे RSS के राष्ट्रवाद पर सवाल उठा दिए. अब उस विवाद के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपनी डीपी बदल ली है. उन्होंने अपनी डीपी में देश का तिरंगा लगा लिया है. इसके साथ-साथ RSS ने भी अपने ट्विटर पेज पर डीपी में तिरंगा लगा लिया है.

4. Har Ghar Tiranga: क्या है हर घर तिरंगा अभियान? जानिए राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के नियम

तिरंगा अभियान के जरिए सरकार की योजना है कि भारत के हर घर पर तिरंगा लहराए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का लक्ष्य तय किया है. 13 से 15 अगस्त के बीच जन भारत के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त करने का सरकार का प्लान है. आज हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन एक समय था जब हर घर पर तिरंगे को लहराया नहीं जा सकता था. ऐसे बहुत से बदलाव हुए, जिसके बाद आम आदमी घर, दफ्तर और स्कूलों में तिरंगा फहरा सका. 2002 में फ्लैग कोड में बदलाव के बाद आम आदमी को ये अधिकार मिला. आज जब हर घर तिरंगा फहराने की बात हो रही, ऐसे में तिरंगे के फ्लैग कोड के प्रावधानों के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement


5. BKD: 1 लाख का इनामी, किसी ने नहीं देखा चेहरा... उस गैंगस्टर की कहानी जिससे बृजेश सिंह को है खतरा

जरायम की दुनिया का बड़ा नाम माफिया डॉन बृजेश सिंह 13 साल बाद जेल से छूट गया है. माफिया डॉन बृजेश सिंह अब खुली हवा में सांस ले रहा है. परिवार के साथ पूजा पाठ हो रहा है, अपनों के साथ हंसी खुशी से वक्त गुजर रहा है. लेकिन बृजेश सिंह को अभी भी एक ऐसे शख्स से खतरा है जिसके बारे में दुनिया बहुत कम लेकिन बृजेश सिंह बहुत कुछ जानता है. माफिया डॉन बृजेश सिंह को मुख्तार अंसारी से ज्यादा उस शख्स से खतरा है जिसके सिर पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लाख का इनाम तो रखा है लेकिन उसकी एक तस्वीर तक उत्तर प्रदेश पुलिस के पास नहीं है. उसी शातिर दिमाग गैंगस्टर बीकेडी से बृजेश सिंह को भी खतरा लगता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement