खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ पीएम मोदी ने आज बलरामपुर में सरयू जल योजना का लोकार्पण किया है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी की शादी के बाद से लालू के परिवार में दरार पड़ती दिख रही है. जानिए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. बलरामपुर: कुछ लोगों की प्राथमिकता सिर्फ फीता काटना, PM मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बलरामपुर दौरे पर पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया. 9800 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना से 9 जिलों के 29 लाख किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
2. मामा साधु यादव पर भड़कीं तेजस्वी की बहन रोहिणी, कहा- दुष्ट कंस के जैसा...
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक क्रिश्चियन लड़की राशेल से शादी की है. इस पर उनके मामा साधु यादव भड़क उठे हैं. लेकिन अब तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने मामा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने साधु यादव को कंस बताया है.
3. CDS बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियों को बेटियों ने गंगा में किया विसर्जित
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने शनिवार को अपने माता-पिता की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित किया. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर अंत्योष्टि स्थल पर सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी थी.
4. कश्मीरी पंडितों पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों ने पलायन से बहुत कुछ झेला है, उनका दर्द अनगिनत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि कश्मीर के लोगों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया, उनसे वादे किए गए, लेकिन कभी पूरे नहीं किए गए.
5. चीन का अमेरिका पर निशाना- इन लोगों ने लोकतंत्र को हथियार बना दुनिया को बांटा
अमेरिका और चीन एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कई मुद्दों एक दूसरे के आमने-सामने रहने वाले देश अब फिर तकरार करते दिख रहे हैं. इस तकरार की वजह है Summit for Democracy कार्यक्रम जिसमें दुनिया के कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने भी इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे थे.
aajtak.in