Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 09 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 9 जून, 2024 की खबरें और समाचार: नरेंद्र मोदी आज शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री ने  राजघाट पर बापू को नमन कर कर अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि और नेशनल वॉर मेमोरियल पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. आज T-20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. न्यूयॉर्क में शाम आठ बजे से भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

आज लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजकर 15 मिनट पर नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी अपने मंत्री परिषद के सहयोगियों से मुलाकात करेंगे.  मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. आज टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा इस महीने हो सकती है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

राजघाट, सदैव अटल, वॉर मेमोरियल... मोदी ने सपूतों को किया नमन, अब चाय पर नए मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7.15 बजे होगा. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. हालांकि, इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं. 

नितिन गडकरी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, मांझी... मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास आने लगे फोन
नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नितिन गडकरी, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, चिराग पासवान और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन से बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, ECI इसी महीने कर सकता है तारीखों का ऐलान

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा इस महीने हो सकती है. लोकसभा चुनावों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र और मतदान के प्रति आम जनता के उत्साह से निर्वाचन आयोग भी उत्साहित है. इसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग चाहता है कि विधानसभा चुनाव भी इसी पॉजिटिव माहौल में संपन्न करवा दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक मुमकिन है कि अगस्त मध्य तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न करा दिए जाएं.

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, बाबर-सेना को धूल चटाएगी रोहित ब्रिगेड  
आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप 2024 में आज (9 जून) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. न्यूयॉर्क में होने वाले इस महामुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर जीत की लय बरकरार रखने पर होगी. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम अमेरिका से हारकर पूरी तरह बैकफुट पर है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

दिल्ली-यूपी में लू का प्रकोप, महाराष्ट्र-कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम
उत्तर भारत के कई राज्य अभी भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 9 जून को पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ स्थानों पर हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं मॉनसून के चलते केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement