Advertisement

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में पहुंचे शाहरुख-अक्षय, रवीना टंडन भी आईं नजर

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 जून 2024, 12:17 AM IST

PM Narendra Modi Oath Taking Ceremony: राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी सरकार का शपथ ग्रहण जारी है. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं.

शाहरुख खान पहुंचे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला था.  

प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता शामिल हुए. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में पहुंचे.

8:54 PM (एक वर्ष पहले)

बिल गेट्स ने दी पीएम मोदी को बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार पीएम बन गए हैं. ऐसे में उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों से भी बधाइयां मिल रही हैं. बिल गेट्स ने X पर अपनी टिप्पणी में लिखा कि, प्रधान मंत्री के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. आपने स्वास्थ्य, कृषि, महिला नेतृत्व वाले विकास और डिजिटल परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में वैश्विक प्रगति के लिए नवाचार के स्रोत के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत किया है.
 

8:26 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल हुए 30 मंत्री, राष्ट्रपति भवन में जारी है शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी है. एक-एक कर चुने हुए सांसद अब केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ले रहे हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30
मंत्री अब तक शामिल हुए हैं. यहां देखिए लिस्ट

1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन गडकरी
5. जेपी नड्डा 
6. शिवराज सिंह
7. निर्मला सीतरमण
8. एस जयशंकर
9. मनोहर लाल खट्टर
10. एचडी कुमारस्वामी 
11. पीयूष गोयल 
12. धर्मेंद्र प्रधान 
13. जीतनारम मांझी
14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह 
15. सर्वानंद सोनेवाल 
16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
17. राम मोहन नायडू TDP- 
18. प्रह्लाद जोशी
19. जुएल ओरांव 
20. गिरिराज सिंह
21. अश्विनी वैष्णव
22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
23. भूपेंद्र यादव
24. गजेंद्र सिंह शेखावत
25. अन्नपूर्णा देवी 
26. किरण रिजिजू
27. हरदीप पुरी
28. मनसुख मांडविया
29. गंगापुरम किशन रेड्डी
30.चिराग पासवान
31. सी आर पाटिल

 

7:53 PM (एक वर्ष पहले)

मोदी 3.0 में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. इसी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के नाम भी केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हो गए हैं. इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला एक बड़ा नाम जेपी नड्डा का है. अभी तक वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल एक्सटेंड किया गया था, जो अब खत्म ही होने वाला है, लेकिन इससे पहले रविवार को उन्होंने बतौर केंद्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है.

7:53 PM (एक वर्ष पहले)

अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री के रूप में ली शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

Advertisement
7:52 PM (एक वर्ष पहले)

नितिन गडकरी ने ली केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारतीय जनता पार्टी के नेता और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गडकरी ने नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 1,37, 603 मतों के अंतर से हराया

7:52 PM (एक वर्ष पहले)

राजनाथ सिंह ने मंत्री के रूप में शपथ ली

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

BJP के नेता और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे 2014 से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ​​को 1,35,159 मतों से हराकर लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट हासिल की.

7:11 PM (एक वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे 'सितारे', किंग खान समेत की हस्तियां आईं नजर

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. शाम के सवा सात बजे का समय इसके लिए तय है. इस मौके पर बॉलीवुड की हस्तियां भी पहुंची हुई है. किंग खान शाहरुख, अनुपम खेर, खिलाड़ी कुमार अक्षय, विक्रांत मेसी, रवीना टंडन, राजकुमार हिरानी, इस समारोह में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उद्योगपतियों में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी भी पहुंचे हुए हैं. 

6:55 PM (एक वर्ष पहले)

आज सार्वजनिक सेवा के मेरे 18 साल के कार्यकाल का समापनः राजीव चंद्रशेखर ने X पर लिखी पोस्ट,

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

आज सार्वजनिक सेवा के मेरे 18 साल के कार्यकाल का समापन हो गया, जिनमें से 3 साल मुझे प्रधानमंत्री के साथ सेवा करने का सौभाग्य मिला. मैं निश्चित रूप से एक चुनाव हारने वाले उम्मीदवार के रूप में अपनी 18 साल की सार्वजनिक सेवा को समाप्त करने का इरादा नहीं रखता था, लेकिन ऐसा ही हुआ. उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद, जिनसे मैं मिला, उन सभी को जिन्होंने मेरा समर्थन किया - और विशेष रूप से उन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिन्होंने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया.  पिछले 3 वर्षों में सरकार में मेरे सहयोगियों को भी धन्यवाद. मैं बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी का समर्थन और काम करता रहूंगा.

6:29 PM (एक वर्ष पहले)

मंच पर पहुंचे जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी और बीजेपी सांसद-निर्वाचित शोभा करंदलाजे बैठे हुए हैं।
 

Advertisement
6:11 PM (एक वर्ष पहले)

रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर क्या बोले हरपाल चीमा?

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर हरपाल चीमा ने कहा कि लुधियाना के वोटरों के मेंडेट का भाजपा ने मज़ाक उड़ाया है. एक हारे हुए उम्मीदवार को मंत्री बनाया जा रहा है. अगर उन्हें खुश ही करना था तो राज्यसभा के चुनाव लड़वाकर केंद्र में भेज देते.
 

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

'राज्य मंत्री का पद मंजूर नहीं...', कैबिनेट से बाहर रहने पर बोले NCP चीफ अजित पवार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

NCP चीफ अजित पवार ने कहा कि, 'हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन प्रफुल्ल पटेल खुद भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पहले रह चुके हैं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन उनके लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है. ' वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि, 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकारन करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.'

5:29 PM (एक वर्ष पहले)

गठबंधन में कोई मतभेद नहींः प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकार करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.'

5:18 PM (एक वर्ष पहले)

जेपी नड्डा बनेंगे केंद्र सरकार में मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष के चेहरे पर सवाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर अब तक आसीन रहे जेपी नड्डा का कार्यकाल अब खत्म होने को है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था. अब तीसरी बार जब NDA की सरकार बन रही है तो इस बार मंत्रिमंडल में जेपी नड्डा के शामिल होने की भी प्रबल दावेदारी है. हालांकि जेपी नड्डा के मंत्रीमंडल में जाने से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जो वैकेंट क्रिएट होगा, उस पर किस की तैनाती होगी, ये अभी अनुत्तरित सवाल है.

5:07 PM (एक वर्ष पहले)

जब कोई शपथ लेगा तभी मुझे विश्वास होगाः सीएम मोहन यादव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

यह पूछे जाने पर कि एसएस चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कहते हैं, "आप मोदी जी को नहीं जानते हैं. मैं उन्हें जानता हूं. जब कोई शपथ लेगा तभी मुझे इस पर विश्वास होगा." "

Advertisement
4:58 PM (एक वर्ष पहले)

कैबिनेट से बाहर होने पर क्या बोले अनुराग ठाकुर

Posted by :- Satyam Baghel

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं पीएम मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूं.' कैबिनेट से बाहर किए जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी सांसद था और आज भी सांसद हूं. मैं पहले भी पार्टी कार्यकर्ता था और पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा.'

4:55 PM (एक वर्ष पहले)

चंद्रबाबू नायडू पहुंचे दिल्ली

Posted by :- Satyam Baghel

टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में पार्टी नेता जय गल्ला के आवास पर पहुंचे हैं. वे शाम को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

4:51 PM (एक वर्ष पहले)

जी किशन रेड्डी बनेंगे केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Satyam Baghel

जी किशन रेड्डी ने ट्विटर पर एक लेटर शेयर कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. इस लेटर में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से उनके नाम की सिफारिश केंद्रीय मंत्री के लिए की है. 

 

4:15 PM (एक वर्ष पहले)

सभी NDA सांसदों को आज रात्रिभोज देंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रात अपने आवास पर सभी एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज देंगे. बता दें कि, नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन से बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं. 

3:56 PM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली के सात सांसदों में से एक हर्ष मल्होत्रा मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पिछली बार दिल्ली की सीतों सीटों को जीतने वाली बीजेपी के 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली लेकिन, साल 2024 में आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (General Elections) में राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन संभावित मंत्रियों में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा हैं, जो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.

योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandolia) ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर सातों सीटों में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया. जीत के मार्जिन के मामले में सबसे ज्यादा चर्चित रही उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दूसरे स्थान पर रहे हैं. केवल मनोज तिवारी ही दिल्ली के सात में से एक सांसद हैं जिनके ऊपर बीजेपी ने तीसरी बार अपना भरोसा जताया था, हालांकि दिल्ली बीजेपी के मामले में इस बार एक रिकॉर्ड जुड़ गया है कि उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों वर्तमान प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मलहोत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं. 

Advertisement
3:30 PM (एक वर्ष पहले)

हम NCP को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देने के लिए तैयार थे: फडणवीस

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हम NCP को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देने के लिए तैयार थे और प्रफुल्ल पटेल का नाम हमारे लिए अंतिम था, क्योंकि वह पहले भी मंत्री थे. लेकिन NCP कैबिनेट चाहती थी, इसलिए उन्होंने इंतजार करने का फैसला किया और हमसे कहा है कि, अगले विस्तार में आप जब भी चाहें, दे सकते हैं, लेकिन हमें कैबिनेट दीजिए.

3:05 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यवार संभावित मंत्रियों की लिस्ट

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार

1. जीतन राम मांझी
2. नित्यानंद राय
3. रामनाथ ठाकुर
4. गिरिराज सिंह
5. चिराग पासवान
6. सतीश चन्द्र दुबे
7. राज भूषण चौधरी निषाद
8. ललन सिंह

उत्तर प्रदेश

1. राजनाथ सिंह
2. जितिन प्रसाद
3. पंकज चौधरी
4. अनुप्रिय पटेल
5. जयंत चौधरी
6. बीएल वर्मा

महाराष्ट्र

1. नितिन गड़करी
2. रक्षा खड़से
3. प्रताप राव जाधव
4. पीयूष गोयल
5. मुरलीधर मोहोल
6. रामदास आठवले

कर्नाटक

1. शोभा करंदलाजे
2. एचडी कुमारस्वामी
3. निर्मला सीतारमण
4. प्रह्लाद जोशी
5. वी सोमन्ना

गुजरात

1. अमित शाह
2. सीआर पाटिल
3. मनसुख मंडाविया
4. एस जयशंकर
5. निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया

मध्य प्रदेश

1. शिवराज सिंह चौहान
2. ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. सावित्री ठाकुर

हरियाणा

1. कृष्णपाल गुर्जर
2. राव इंद्रजीत सिंह
3. मनोहर लाल खट्टर

असम

1. सर्वानंद सोनोवाल
2. पबित्रा मार्गेरिटा

झारखंड

1. अन्नपूर्णा देवी
2. चंद्र प्रकाश

राजस्थान

1. गजेंद्र शेखावत
2. अर्जुन राम मेघवाल

तेलंगाना

1. संजय बंडी
2. जी किशन रेड्डी

पंजाब

1. रवणीत बिट्टू

अरुणाचल

1. किरण रिज़िजू

पश्चिम बंगाल

1. शान्तनु ठाकुर

दिल्ली

1. हर्ष मल्होत्रा

जम्मू कश्मीर

1. डॉ. जितेन्द्र सिंह

2:00 PM (एक वर्ष पहले)

कैबिनेट मंत्री पद को लेकर NCP में घमासान

Posted by :- akshay shrivastava

कैबिनेट मंत्री पद को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अंदर घमासान शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल का पत्ता कट गया है. प्रदेश अध्यक्ष और इकलौते लोकसभा संसद सुनील तटकरे ने प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मोहर नहीं लगायी है. तटकरे ने यह कहते हुए दावा ठोक दिया है कि मंत्री लोकसभा से होना चाहिए. अब तक एनसीपी की तरफ से किसी का भी नाम सामने नहीं आया है. इस बीच बीजेपी ने एनसीपी से मतभेद सुलझाने और जल्द ही नाम स्पष्ट करने के लिए कहा है. 

12:53 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम आवास में अहम बैठक खत्म, रवाना हुए सांसद

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. कुछ देर पहले ही 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक खत्म कर रवाना हुए हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चंद्रबाबू के करीबी, तीसरी बार सांसद... कौन हैं राम मोहन नायडू जो मोदी सरकार में बनेंगे सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री

11:39 AM (एक वर्ष पहले)

ये 22 सांसद अब तक PM आवास पहुंचे

Posted by :- akshay shrivastava

1. सर्बानंद सोनोवाल

2. चिराग पासवान

3. अन्नपूर्णा देवी

4. मनोहर लाल खट्टर

5. शिवराज सिंह चौहान

6. भागीरथ चौधरी

7. किरेन रिजिजू

8. जितिन प्रसाद

9. एचडी कुमारस्वामी

10. ज्योतिरादित्य सिंधिया

11. निर्मला सीतारमण

12. रवनीत बिट्टू

13. अजय टमटा

14. राव इंद्रजीत सिंह

15. नित्यानंद राय

16. जीतन राम मांझी

17. धर्मेंद्र प्रधान

18. गजेंद्र सिंह शेखावत

19. हर्ष मल्होत्रा

20. एस जयशंकर

21. सीआर पाटिल

22. कृष्णपाल गुर्जर

 

Advertisement
11:23 AM (एक वर्ष पहले)

हरदीप सिंह पुरी के पास भी पहुंची कॉल

Posted by :- deepak mishra

हरदीप सिंह पुरी के पास भी कॉल पहुंची. वह भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं. बता दें कि पिछली सरकार में भी हरदीप सिंह पुरी के पास केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का प्रभार था. इसके अलावा वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

जी किशन रेड्डी को भी कॉल आ गया है

Posted by :- deepak mishra

नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जो मंत्रिपरिषद होगी उसके सदस्यों को कॉल जाना शुरू हो गया है. इस सिलसिले में तेलंगाना के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भी कॉल आ गया है. बता दें कि वह नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी ने इस बार तेलंगाना में लोकसभा की 8 सीटें जीती हैं.
 

10:56 AM (एक वर्ष पहले)

मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट

Posted by :- akshay shrivastava

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

10:18 AM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी अपने पास रखेगी ये 4 मंत्रालय

Posted by :- akshay shrivastava

भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं. ये चार मंत्रालय हैं वित्त, विदेश, गृह और रक्षा. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है.

(इनपुट: मंजीत नेगी)

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास आने लगे फोन

Posted by :- akshay shrivastava

नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
9:35 AM (एक वर्ष पहले)

मॉरीशस के पीएम भी पहुंचे दिल्ली

Posted by :- akshay shrivastava

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर जुगनाथ की अगवानी की. बता दें कि भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ समुद्री साझेदारी है.

 

9:29 AM (एक वर्ष पहले)

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पुहंचे

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंच चुके हैं. समारोह में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी आने वाले हैं. इस बीच नरेंद्र मोदी अपने संभावित मंत्रियों से थोड़ी देर में चाय पर मुलाकात करने वाले हैं.

 

8:58 AM (एक वर्ष पहले)

मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास आने लगे फोन

Posted by :- akshay shrivastava

नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन से बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8:46 AM (एक वर्ष पहले)

मोदी 3.0 कैबिनेट में TDP की कितनी हिस्सेदारी

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है और अटकलें ही लगाई जा रही हैं. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर एक पोस्ट में बताया की उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)

8:35 AM (एक वर्ष पहले)

नए मंत्रियों से मुलाकात करेंगे नरेंद्र मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों से उनके आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर चाय पर मुलाकात करेंगे. मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि उन्हें किस तरह काम करना है.

Advertisement
8:17 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं?

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. हालांकि इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8:09 AM (एक वर्ष पहले)

कैबिनेट में इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण के लिए तैयार है. कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि मोदी सरकार 3.0 का स्वरूप पिछली दो सरकारों की तुलना में बदला हुआ है क्योंकि केंद्र में अब गठबंधन सरकार का दौर लौट आया है. ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षा और संस्कृति के अलावा गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट बर्थ मिल सकते हैं. पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8:05 AM (एक वर्ष पहले)

शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह के घर देर रात बड़ी बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

मोदी सरकार का आज शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई. इस अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बीएल संतोष भी शामिल हुए. बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले शनिवार शाम को नरेंद्र मोदी से भी अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने मुलाक़ात की थीं और कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर चर्चा कर की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

8:02 AM (एक वर्ष पहले)

सख्त सुरक्षा के बीच होगा शपथ ग्रहण समारोह

Posted by :- akshay shrivastava

जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा. उस वक्त सुरक्षा का अभेद चक्र बना होगा. नई दिल्ली का इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा.

शपथ ग्रहण का कैसा होगा प्रोग्राम

> दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, 15 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स के जवान, NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी भी तैनात होंगे.

> 5 बजे से मेहमान आने शुरू हो जाएंगे. शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण शुरू हो जाएगा. 

> नई दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. नई दिल्ली इलाके की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

> दिल्ली पुलिस ने 8 जून को वीवीआईपी रूट को लेकर एक डमी काफिला निकाला, जिसमें टाइमिंग कितनी और क्या होगी. इसके बारे में पड़ताल की गई.

> दिल्ली के उन तमाम होटलों में, जहां विदेशी मेहमान रुके हैं. वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है.

 

7:43 AM (एक वर्ष पहले)

नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे नरेंद्र मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं. यहां वह भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि आज ही शाम के समय मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है.

Advertisement
7:24 AM (एक वर्ष पहले)

महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि

Posted by :- akshay shrivastava

शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद नरेंद्र मोदी यहां से सदैव अटल के लिए रवाना हो गए.

 

7:13 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस को न्योता, शामिल होने पर संशय

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. हालांकि इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

थोड़ी देर में राजघाट पहुंचेंगे मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

आज सुबह शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट जाएंगे. मोदी का कार्यक्रम राजघाट में सुबह 7 बजे शुरू हो सकता है. इसके बाद वह 7:15 बजे सदैव अटल और इसके बाद सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे.