आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज पहली बार कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं, श्रीनगर में उनकी रैली होगी. वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर भारत के कुछ हिंदू त्योहार मनाने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पहुंचे हैं और समाजवादी पार्टी (SP) के जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी के दो ठिकानों पर ईडी की टीम ने गुरुवार सुबह-सुबह छापेमारी की है. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर जा रहे हैं. 370 हटने के बाद ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला कश्मीर दौरा होगा. श्रीनगर में उनकी रैली है. जिसे लेकर बीजेपी का दावा है कि ये कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. पीएम मोदी की इस रैली के लिए श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 भारतीय हिंदू बुधवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते पहुंचे. एजेंसी के मुताबिक इवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि महाशिवरात्रि के जश्न में हिस्सा लेने के लिए कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री बुधवार को भारत से लाहौर पहुंचे हैं. ईटीपीबी प्रवक्ता ने कहा कि लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में रात बिताने के बाद हिंदू तीर्थयात्री मुख्य उत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार को कटास राज मंदिर के लिए रवाना होंगे. ईटीपीबी उनके लिए सुरक्षा, आवास और परिवहन का बंदोबस्त कर रहा है.
3. सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, काटा गया CCTV का कनेक्शन
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है. छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है. छापेमारी लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है. ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर यह एक्शन लिया है. ईडी की एक टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है. अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ चल रही है. ईडी की टीम ने सपा विधायक के परिसर में लगा सीसीटीवी कनेक्शन बंद कर दिया है.
जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस बीच धनंजय की पत्नी और जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा कि आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत है. श्रीकला धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा, "हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं, लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आप लोगों ने देखा कि मुख्यमंत्री बैठकर हमें शपथ दिला रहे थे. हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था या नहीं? ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और बनकर दिखा दिया. आज ओमप्रकाश राजभर के पास वो पावर है, जो पावर मुख्यमंत्री के पास है. SBSP चीफ ने कहा, आप लोगों ने देखा कि मुख्यमंत्री बैठकर ओम प्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे. हम मंत्री बनेंगे- बोलो कहा था या नहीं?
aajtak.in