Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 जून 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 7 जून 2022 की खबरें और समाचार: सलमान खान (Salman Khan) को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, अब दबंग खान ने इस पर रिएक्ट करते हुए बयान दिया है. सलमान खान ने स्टेटमेंट में कहा, "धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है. आजकल तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एसआईटी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 शूटरों की पहचान भी कर ली गई है.

Advertisement
सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar): सलमान खान (Salman Khan) को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी, अब दबंग खान ने इस पर रिएक्ट करते हुए बयान दिया है. सलमान खान ने स्टेटमेंट में कहा, "धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है. आजकल तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एसआईटी ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 शूटरों की पहचान भी कर ली गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपए कैश और काफी मात्रा में सोना बरामद किया है.पढ़ें 7 जून की शाम की बड़ी खबरें..

Advertisement

Salman Khan death threat: सलमान खान को किसने दी धमकी, किसी से है दुश्मनी, एक्टर ने पुलिस को दिया ये बयान

कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि शहर प्रशासन ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की है. माना जा रहा है कि जल्द ही इनपर बुलडोजर चल सकता है. इसी बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा है कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement