उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी कॉल मिलने से हड़कंप मच गया. यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था. जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक इस बार का बजट रामराज्य की अवधारणा पर होगा. वहीं, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब उनके दमन दीव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. यह दावा कांग्रेस की दमन दीव यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष केतन पटेल ने किया है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...
1. यूपी: CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के CUG नंबर पर आई कॉल से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी कॉल मिलने से हड़कंप मच गया. यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था. जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
2. दिल्ली: केजरीवाल सरकार आज पेश करेगी अपना 10वां बजट, 'रामराज्य' के कॉन्सेप्ट पर रहेगा फोकस
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक इस बार का बजट रामराज्य की अवधारणा पर होगा. उम्मीद है कि केजरीवाल सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में विभिन्न कार्यों के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है.दिल्ली में लगभग 1,800 अनधिकृत कॉलोनियां हैं, जिनमें शहर की 30 प्रतिशत आबादी रहती है. दिल्ली सरकार द्वारा इन अनधिकृत कॉलोनियों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और जल-आपूर्ति पाइपलाइनों और सीवर नेटवर्क को बढ़ाने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब उनके दमन दीव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. यह दावा कांग्रेस की दमन दीव यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष केतन पटेल ने किया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने दमन दीव लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने के लिए उनकी राय मांगी थी. अगर प्रियंका गांधी इस सीट से कांग्रेस का चेहरा बनती हैं तो इसका असर न सिर्फ दमन दीव बल्कि पूरे दक्षिण गुजरात की लोकसभा सीटों पर पड़ सकता है.
4. हरियाणा में फिर चलीं गोलियां, नफे सिंह के बाद अब हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान का कत्ल
हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड के बाद अब हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की कार सवार बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि संजय दूहन को कंवारी गांव में बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने कार में बैठे संजय पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 6 गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए. इसके संजय को घायल असस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले देश की दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के बीच राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में खबर है कि भारतवंशी निक्की हेली (Nikki Haley) ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में हुए रिपब्लिकन प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात दे दी है.
aajtak.in