यूपी: CM Yogi को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात पुलिसकर्मी के CUG नंबर पर आई कॉल से मचा हड़कंप

लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से हड़कंप मच गया. क्योंकि, इस कॉल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था.

Advertisement
सीएम योगी (फ़ाइल फोटो) सीएम योगी (फ़ाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में आए एक कॉल से हड़कंप मच गया. क्योंकि, इस कॉल में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह कॉल पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर आया था. जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Advertisement

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस मामले में बीते रविवार को सेंट्रल जोन के महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, धमकी वाली कॉल सीयूजी नंबर पर की गई थी, जिसे मुख्य आरक्षी ने रिसीव था.  कॉल करने वाले ने आरक्षी से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा. जब मुख्य आरक्षी द्वारा पूछा गया कहां से बोल रहे हो? तो तत्काल फोन काट दिया गया. 

जांच में जुटी पुलिस

आरक्षी ने इस कॉल की सूचना फौरन सीनियर ऑफिसर को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- श्रीराम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा...
 
आरोपी की तलाश में चार टीमें लगायी गई हैं. सर्विलांस सेल की मदद से धमकी देने वाले का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सीएम योगी को इससे पहले भी धमकी मिल चुकी है. 

मुख्य आरक्षी उधम सिंह द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया कि शनिवार रात 10 बजकर 08 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि सीएम योगी को बम से उड़ा दिया जाएगा. उधम सिंह ने फोन करने वाले का नाम पूछा तो उसने फोन काट दिया. जिसके बाद उधम सिंह ने उच्चाधिकारियों को तत्काल घटना की जानकारी दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement