भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर अपना दमखम दिखाया और अभ्यास किया. भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते पंजाब के फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव हजारा सिंह वाला के लोग देर रात अपने घरों से जरूरी सामान समेटकर सुरक्षित ठिकानों की ओर रवाना हो गए. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला ने मुस्लिम युवक पर खुद को हिंदू बताकर प्रेम जाल में फंसाने, शादी करने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित डल झील में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार शाम को एक शिकारा, जो तेज हवा के चलते पलट गया. जिसके चलते पर्यटक झील में गिर गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुक्रवार शाम को दिल्ली में हुई. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देगी, पर कई दिन बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
गरजे राफेल, जगुआर... गंगा एक्सप्रेसवे पर 'टचडाउन' से पाकिस्तान की अटकी सांस! आज रात में लैंडिंग शो
पहलगाम हमले के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तान में खौफ का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने भी अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर अपना दमखम दिखाया और अभ्यास किया.
भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है. इस तनाव का सीधा असर सरहदी जिलों पर पड़ता है. पंजाब के फिरोजपुर जिले के सरहदी गांव हजारा सिंह वाला के लोग देर रात अपने घरों से जरूरी सामान समेटकर सुरक्षित ठिकानों की ओर रवाना हो गए.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में महिला ने मुस्लिम युवक पर खुद को हिंदू बताकर प्रेम जाल में फंसाने, शादी करने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, और मारपीट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
श्रीनगर: डल झील में पलटा शिकारा, तेज बहाव के बीच मदद के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में स्थित डल झील में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार शाम को एक शिकारा, जो तेज हवा के चलते पलट गया. जिसके चलते पर्यटक झील में गिर गए. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ पर्यटक झील में मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि, अभी जानकारी नहीं है कि शिकारा में कितने लोग सवार थे, कितने लोग डूब गए या कितने लोगों को अब तक बचाया गया है.
'पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की नीति स्पष्ट नहीं', CWC बैठक में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
CWC meeting on Pahalgam attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुक्रवार शाम को दिल्ली में हुई. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देगी, पर कई दिन बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. जाति जनगणना को लेकर खड़गे ने राहुल गांधी को बधाई दी.
aajtak.in