CWC meeting on Pahalgam attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुक्रवार शाम को दिल्ली में हुई. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को सबक सिखाने में सरकार को सभी संभव सहयोग देगी, पर कई दिन बाद भी सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है. जाति जनगणना को लेकर खड़गे ने राहुल गांधी को बधाई दी.
CWC बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सरकार को सहयोग देने की बात
पहलगाम में हुए हमले के बाद सीडब्ल्यूसी की आपातकालीन बैठक दिल्ली में शुक्रवार शाम को हुई. इस बैठक में कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में केंद्र की मोदी सरकार को हर संभव मदद करने की बात कही.
खड़गे ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में जो बाधा बनेगा उसके खिलाफ सब साथ मिलकर सख्ती से निपटेंगे. पूरा विपक्ष इस मसले पर सरकार के साथ खड़ी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि पहलगाम हमले के बाद भी मोदी सरकार की ओर से कोई स्पष्ट रणनीति सामने नहीं आई है.
खड़गे ने बताया कि हमले के बाद राहुल गांधी ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही सरकार से मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा और सम्मान देने की मांग की है.
जाति जनगणना पर क्या बोले खड़ेग?
खड़गे ने मोदी सरकार की ओर से जाति जनगणना करवाए जाने को लेकर राहुल गांधी को बधाई दी है. खड़गे ने कहा कि राहुल ने जाति जनगणना को लेकर आवाजें बुलंद की और अडिग रहे. मजबूरन केंद्र सरकार को जाति जनगणना का फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.
उन्होंने कहा, राहुल ने साबित कर दिया है कि अगर सच्चाई से लोगों के मुद्दों को उठाते हैं तो सरकार को झुकना ही पड़ता है. भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक से लेकर तीन काले किसान क़ानून के वापसी के बाद जाति जनगणना भी इस कड़ी में शामिल हो गयी है, जिसमें एक हठी सरकार को एक बार फिर से झुकना पड़ा है.
खड़गे ने सरकार से सवाल पूछा, 'जब मैंने 16 अप्रैल, 2023 को मैने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर इस बारे में मांग की थी तो सरकार इसके बिल्कुल खिलाफ थी. फिर अचानक हृदय परिवर्तन कैसे हुआ'?
जाति जनगणना पर क्या बोले सचिन पायलट?
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने मांग की है कि जाति जनगणना को बिना समय बर्बाद किए एक समय सीमा के अंदर इसे करवाया जाए. ताकि कल्याणकारी योजनाओं के लागू करने में पारदर्शिता मिले. वर्तमान में यह ऐसा संभव नहीं है.
CWC बैठक में कौन-कौन शामिल हुए?
बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, अजय कुमार लालू, हरीश रावत, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद, पवन खेड़ा, माणिक राव ठाकरे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, मीरा कुमार, तारिक अनवर, गुरदीप सपल, अभिषेक मनुसिंघवी, केसी वेणुगोपाल, नासिर हुसैन, कन्हैया कुमार और चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए.
राहुल गौतम