Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 जून 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 02 जून 2023 की खबरें और समाचार: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है. किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक की गई. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED की ओर से दर्ज केस में मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कल कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है.

Advertisement
 हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बाद अब शामली में होगी खाप पंचायत (फाइल फोटो)  हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बाद अब शामली में होगी खाप पंचायत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है. किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक की गई. दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED की ओर से दर्ज केस में मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया को कल कुछ घंटे के लिए अंतरिम राहत दी है. भारतीय विधि आयोग ने राजद्रोह कानून को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. वहीं, कांग्रेस ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए इसे विश्वासघाती बनाया है.
 

Advertisement

'बृजभूषण की 9 जून तक हो गिरफ्तारी, नहीं तो...,' कुरुक्षेत्र महापंचायत के बाद टिकैत की चेतावनी

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को किसानों ने पूरी तरह से सपोर्ट कर दिया है. किसानों ने शुक्रवार को उनके सपोर्ट में कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक की गई. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने बताया- हमने निर्णय लिया कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए. साथ ही उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनकी गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे. खाप नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी." 

Advertisement

मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत, कोर्ट ने जमानत पर सुरक्षित रखा फैसला

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की दूसरी बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने चुनाव के वक्त 5 गारंटियों को लागू करने का वादा किया था. हमने कैबिनेट बैठक में अपने सभी वादों पर चर्चा की. हमने तय किया है कि इन गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा. हमारी गारंटी जाति और पंथ से परे सभी के लिए है. इसमें कोई जाति और धर्म नहीं है. कांग्रेस ने अपनी गारंटी के लिए तिथियों का एलान कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement