Weather Update Today: देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. इस गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव की बात कही है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में हीटवेव से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस बार थोड़ी राहत की भी खबर दी है. आनेवाले दिनों में मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम के राज्यों में बारिश की बात कही है.
क्या है आईएमडी का अपडेट?
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज यानी 20 मई से 22 मई तक हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज और कल हीटवेव की स्थिति रहेगी. वहीं, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में 21 से 23 मई के बीच हीटवेव लोगों को परेशान करेगी. बारिश की बात करें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर 23 से 25 मई के बीच उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में नजर आएगा.
नई दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. 21 मई को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 23 मई से नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
आईएमडी की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. 24 मई से लखनऊ में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. 23 मई सेयहां भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर बिहार और केरल में एक या दो जगह पर मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
aajtak.in