आज का दिन: सोनिया गांधी को प्रशांत किशोर ने जीत का कौन सा मंत्र दिया है?

गुजरात और 2024 चुनाव में क्या PK पार लगाएंगे कांग्रेस की नैया? नए कैबिनेट के साथ श्रीलंका की राजनीति में क्या बदलेगा? क्या है Amway का घोटाला? और कौन हैं नए आर्मी चीफ़ बनने जा रहे मनोज पांडे?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

Advertisement
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल फोटो) चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - गुजरात और 2024 चुनाव में क्या PK पार लगाएंगे कांग्रेस की नैया? नए कैबिनेट के साथ श्रीलंका की राजनीति में क्या बदलेगा? क्या है  Amway का घोटाला? और कौन हैं नए आर्मी चीफ़ बनने जा रहे मनोज पांडे?

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

प्रशांत किशोर और सोनिया गांधी की मीटिंग में क्या बातें हुईं?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कल एक दफ़ा फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद फिर से कयासबाज़ियों का दौर शुरू हो गया. कोई इसे आगामी गुजरात चुनाव से जोड़ कर देखने लगा तो कोई इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारी बताने लगा है. मीटिंग से कई अहम बातें निकल कर आई. कहा जा रहा है एक फॉर्मूला भी कांग्रेस को प्रशांत किशोर ने सुझाया है आगामी चुनाव के लिए तो प्रशांत किशोर ने क्या फॉर्मूला सुझाया है कांग्रेस को?

श्रीलंका में नए कैबिनेट के बाद क्या बदलेगा?

श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट बरकरार है. सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं और इसके साथ ही हो रही है प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को हटाने की मांग. लेकिन इन मांगों से उलट कल राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने मंत्रिमंडल को ही बदल दिया और नए मंत्रिमंडल का गठन किया. नए कैबिनेट में गोटाबाया राजपक्षे के भाई और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे.... राजपक्षे परिवार की ओर से एकमात्र सदस्य हैं. कुछ ही रोज़ पहले सरकार के विरोध में हो रहे प्रदर्शन की वज़ह से पूरे श्रीलंकाई मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया था. अब आज से कोलंबो में संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है. वहीं विपक्षी दल राजपक्षे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन संसद सत्र शुरू होने से पहले नए मंत्रिमंडल का गठन कर के इसे एक तरह से विपक्ष की चाल को विफल करने की कोशिश बताया जा रहा है. तो, अब यहां सवाल ये है कि जब सरकार ने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा की है तो क्या यहां से श्रीलंका की राजनीति में कोई फ़र्क नज़र आएगा क्योंकि जो कमान है वो तो अभी भी गोटबाया और महिंदा राजपक्षे के हाथ में है. और संसद सत्र शुरू होने से पहले नए मंत्रिमंडल का गठन करना, क्या विपक्ष की इस कोशिश को डेंट पहुंचाएगा या अब भी सरकार पर विपक्ष दबाव बनाने में कामयाब होगा?

Advertisement

कैसे हुआ Amway घोटाले का ख़ुलासा?

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए.... कंपनी की 757.77  करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थाई तौर पर कुर्क कर लिया. Amway पर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी की आड़ में पिरामिड फ्रॉड यानी कि लोगों की जॉइनिंग के जरिए धोखा करने का आरोप लगा है. ईडी ने अपने बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में Amway की जमीन, कारखाने, उसके प्लांट, मशीनरी, गाड़ियां, उसके बैंक अकाउंट और फिस्क डिपॉजिट को अटैच किया गया है. Amway के 36 अलग-अलग बैंक अकाउंट्स से 411.83 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियां और 345.94 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस को अस्थाई तौर पर कुर्क किया गया है. तो अब ये पूरा मामला है क्या और इसका पता ईडी को कैसे चला?

कौन हैं देश के होने वाले आर्मी चीफ़ मनोज पांडे?

इसी महीने की 30 तारीख़ को आर्मी चीफ जनरल एम. एम. नरवणे अपने 28 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. माने रिटायर होने वाले हैं. सो अब इसको देखते हुए पिछले कई महिने से नए आर्मी चीफ कौन होगा इस पर बात चल रही है. इसी कड़ी में कल सूत्रों के हवाले से ख़बर आई कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे अगले आर्मी चीफ होंगे. इस साल फरवरी में लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह भारतीय सेना के वाइस चीफ अफसर का पद संभाला था. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ईस्टर्न आर्मी कमांडर थे, तो उनकी प्रोफ़ाइल क्या है?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement

19 अप्रैल 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement