एकनाथ शिंदे गुट के नेता श्रीकांत शिंदे ने उद्वव ठाकरे के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होनें कहा है कि, 'कीचड़ में जब पत्थर मरते हो तो कीचड़ खुद के ही मुंह पर आता है.' साथ ही कहा कि उनका स्तर नीचे ही गिरता जा रहा है. उनको समझना चाहिए ग्रउंड रिएलिटी क्या है, लोग किसके साथ है.