पुणे शहर में तृतीयपंथी (Third Gender) समुदाय के लिए विशेष सार्वजनिक शौचालयों की शुरुआत हुई है, जो महाराष्ट्र में अपनी तरह की पहली पहल है. सामाजिक कार्यकर्ता आम्रपाली ने तीन साल के निरंतर प्रयासों और पुणे महानगरपालिका के साथ फॉलो-अप के बाद यह सुविधा सुनिश्चित की. आम्रपाली ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस पर अमल नहीं हो रहा था, "कोशिश करने वाले की हार नहीं होती," इसी सोच के साथ वह डटी रहीं. देखें रिपोर्ट.