नवी मुंबई के वाशी इलाके में दिवाली की रात एक रिहायशी इमारत में हुए भीषण अग्निकांड ने चार लोगों की जान ले ली. मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं, जिसमें एक छह साल की बच्ची भी है. जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 12:30 बजे 10वीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी और 11वीं तथा 12वीं मंजिल तक फैल गई. इस दर्दनाक हादसे में दस अन्य लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.