मुंबई के नेवी नगर से 6 सितंबर की रात एक ड्यूटी पर तैनात नेवी अधिकारी से एक व्यक्ति ने उसकी बंदूक और गोलाबारूद लेकर उसे ड्यूटी से रिलीव कर दिया. हैरानी की बात यह थी कि और आदमी नेवी की वर्दी में था. थोड़ी देर बाद पाया गया कि वर्दी वाला व्यक्ति गायब था और वह बंदूक तथा एम्युनेशन लेकर फरार हो गया था.