एनसीपी नेता अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को प्लेन क्रैश हादसे में दुखद मौत हो गई. अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती के कोटवाड़ी में स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में हो रहा है. मौके पर पहुंचे सभी लोगों और समर्थकों समेत नेताओं ने घटना पर संवेदनाएं जताईं. इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय महिलाएं अपने अजित दादा को याद करते हुए काफी भावुक हो गईं.