परंपरागत खेती के दिन अब बदल गय हैं. अब खेती के लिए मजदूर तक मिलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन नई तकनीक उस मुश्किल को आसान बना रही है. महाराष्ट्र के अकोला में ऐसी ही एक तकनीक से एक किसान परिवार ने खेती शुरू की है. खेती का ये हाईटेक अंदाज क्या है. आप भी देखिये.