पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के लातूर जिले के 76 वर्षीय किसान अम्बादास पवार की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में अम्बादास खुद हल खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनकी 70 वर्षीय पत्नी उनके पीछे चल रही हैं. अम्बादास के पास 4.5 एकड़ खेत है और उन्होंने 10 साल पहले अपने बैल बेच दिए थे क्योंकि वे उन्हें चारा नहीं खिला पा रहे थे. देखें...