मुंबई में लोकल ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में महिला यात्री की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई की लोकल ट्रेन में दिव्यांग महिला यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. कंजूरमार्ग स्टेशन के पास एक पुरुष यात्री ने दिव्यांग महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. महिला की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद अली हसन अली बेग को गिरफ्तार कर कुर्ला रेलवे पुलिस को सौंपा गया है.

Advertisement
आरोपी (मोहम्मद अली हसन अली बेग). आरोपी (मोहम्मद अली हसन अली बेग).

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

मुंबई लोकल ट्रेन में दिव्यांग महिला के साथ हुई मारपीट की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना सोमवार शाम सीएसटी से अंबरनाथ जा रही लोकल ट्रेन में कंजूरमार्ग स्टेशन के पास घटी, जब एक पुरुष यात्री ने दिव्यांग महिला को बेरहमी से पीट दिया. यह घटना दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में भारी गुस्सा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सीएसटी से टिटवाला की यात्रा कर रही दिव्यांग महिला के साथ सीट को लेकर बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई. आरोपी की पहचान मोहम्मद अली हसन अली बेग के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दिखा कि महिला और आरोपी के बीच कहासुनी के बाद आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया. अन्य यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका.

यह भी पढ़ें: मुंबई के डंपिंग ग्राउंड से साफ किया जाएगा 185 लाख टन कचरा, BMC ने शुरू किया 2300 करोड़ का प्रोजेक्ट

पीड़िता की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर कुर्ला रेलवे पुलिस को सौंप दिया है, जो मामले की आगे की जांच कर रही है. यह घटना ना केवल दिव्यांगों के लिए आरक्षित डिब्बे की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि लोकल ट्रेनों में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को भी उजागर करती है. यात्रियों ने रेलवे से डिब्बों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement