अकोला: दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, ऑटो जलाया फिर जमकर चले ईंट-पत्थर

अकोला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. देखते ही एक समुदाय ने गुस्से में आकर ऑटो को आग के हवाले कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया. इसके जवाब में दूसरे समुदाय ने भी प्रतिक्रिया दी और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. फिलहाल, पुलिस बल मौके पर तैनात हैं, जिससे स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
मौके पर पुलिस बल तैनात. मौके पर पुलिस बल तैनात.

धनंजय साबले

  • अकोला,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान एक समुदाय ने गुस्से में आकर ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस बल मौके पर तैनात है और हालात नियंत्रण में है.

Advertisement

मामला हरिहरपेट पुराना शहर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई, जब एक ऑटो ने एक बाइक को टक्कर मार दी. ऑटो चालक और बाइक सवार अलग-अलग समुदाय होने के कारण विवाद हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद एक समुदाय ने गुस्से में आकर ऑटो को आग के हवाले कर दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया.

ये भी पढ़ें- बदलापुर में बवाल के बीच अकोला में शर्मनाक कांड... छात्राओं को टीचर दिखाता था अश्लील वीडियो

दोनों पक्षों के बीच चले जमकर ईंट-पत्थर

इसके जवाब में दूसरे समुदाय ने भी प्रतिक्रिया दी और दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना की सूचना मिलते ही पुराना शहर थाने के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुए. इस दौरान दमकल विभाग को भी सूचना दी गई और जलते हुए ऑटो पर काबू पाया.

Advertisement

मामले में SP ने कही ये बात

फिलहाल पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह और सभी थानों से भारी पुलिस बल मौके पर तैनात हैं, जिसके चलते स्थिति अब नियंत्रण में है. एसपी बच्चन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement