18 साल बाद जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली... रिहा होने के बाद नागपुर से मुंबई रवाना

अंडरवर्ल्ड डॉन और पूर्व विधायक अरुण गवली (Underworld Don Arun Gawli) 18 साल बाद जेल से बाहर आ गया है. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गवली को नागपुर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया और वह एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ. उसकी रिहाई के दौरान कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे.

Advertisement
नागपुर एअरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखा अरुण गवली. (Photo: Screengrab) नागपुर एअरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखा अरुण गवली. (Photo: Screengrab)

योगेश पांडे

  • नागपुर,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन और पूर्व विधायक अरुण गवली आखिरकार 18 साल बाद जेल से बाहर आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हत्या के मामले में गवली की जमानत मंजूर की थी, जिसके बाद बुधवार को नागपुर सेंट्रल जेल से उसकी रिहाई हुई. रिहाई के दौरान जेल परिसर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. नागपुर में पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

Advertisement

जेल से बाहर आने के बाद गवली सीधे नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पहुंचा और यहां से मुंबई के लिए रवाना हुआ. इस दौरान गवली के भाई और नजदीकी रिश्तेदार भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर गवली के पहुंचने की वजह से मीडिया का जमावड़ा भी दिखाई दिया.

यहां देखें Video

गौरतलब है कि अरुण गवली को मुंबई के शिवसेना पार्षद कमलाकर जमसांदेकर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. यह हत्या 2012 में हुई थी और उसी साल मुंबई सत्र न्यायालय ने गवली को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद अरुण गवली को नागपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया, जहां वह पिछले 18 साल से कैद था.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर अरुण गवली की बेटी उद्धव गुट में हो सकती हैं शामिल, मिलिंद नार्वेकर से मुलाकात के बाद बढ़ी अटकलें

Advertisement

अरुण गवली सिर्फ अंडरवर्ल्ड तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उसने राजनीति में भी कदम रखा. साल 2004 में वह मुंबई की एक विधानसभा सीट से विधायक भी चुना गया था. उसकी रिहाई केवल कानूनी मसला नहीं बल्कि राजनीतिक चर्चाओं का भी विषय बन गई है. गवली की पहचान कभी अंडरवर्ल्ड में डॉन के तौर पर रही है. उसका नाम मुंबई के कई आपराधिक मामलों से जोड़ा जाता रहा है. फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement