'मराठी ही होगा मुंबई का मेयर...', उद्धव और राज ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के 10 बड़े ऐलान

बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टियों में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है. उद्धव और राज ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान करते हुए यह भी

Advertisement
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद आए साथ (Photo: Screengrab) उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद आए साथ (Photo: Screengrab)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

महाराष्ट्र के बीएमसी और अन्य नगर निगम चुनावों के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आ गए हैं. ठाकरे ब्रदर्स ने बुधवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) में गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है. 20 साल बाद साथ आए ठाकरे ब्रदर्स ने यह भी कहा कि हम एकसाथ रहने के लिए साथ आए हैं. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़ी बातें कहीं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे के संबोधन की बड़ी बातें...

- महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं.

-हम दिल्ली में बैठे दो लोगों को रोकने आए हैं.

- हम साथ आए हैं, ताकि साथ रह सकें.

-अगर मराठी लोग आज बंट गए, तो वे खत्म हो जाएंगे. मत बंटिए.

राज ठाकरे के संबोधन की बड़ी बातें...

-दो राजनीतिक गिरोह उम्मीदवारों का अपहरण कर रहे हैं.

-मुंबई का मेयर मराठी होगा और वह हमारा होगा.

-अगर वह वीडियो लाएंगे, तो मेरे पास भी कई वीडियो हैं.

-मेरे पास मुख्यमंत्री का 'खुदा हाफिज' कहते हुए वीडियो है.

-बीजेपी जो देखना चाहती है, देख सकती है. मराठी लोग क्या चाहते हैं, हम देखेंगे.

-महाराष्ट्र से प्रेम करने वाले लोग हमारे साथ जुड़ेंगे, चाहे वह बीजेपी के ही क्यों न हों.

यह भी पढ़ें: 20 साल बाद साथ आए 'ठाकरे ब्रदर्स', उद्धव-राज बोले- दिल्ली में बैठे लोग मुंबई को तोड़ रहे, मराठी मानुष के लिए एक हुए

Advertisement

बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों के बीच बीएमसी समेत 29 नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन का ऐलान 23 दिसंबर को ही होना था. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई थी. अब ठाकरे बदर्स ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर दिया है. हालांकि, कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इसका ऐलान अभी बाकी है. राज ठाकरे ने कहा कि सीट बंटवारा मायने नहीं रखता. हमारी सोच समान है.

यह भी पढ़ें: कैसे छूटा था साथ, कैसे मिले फिर हाथ, ठाकरे ब्रदर्स की 20 साल की दोस्ती-दुश्मनी की पूरी Timeline

सीट शेयरिंग का ऐलान ठाकरे बंधुओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं हो सका, तो इसके पीछे बाकी दलों को भी गठबंधन में साथ रखने को लेकर जारी चर्चा वजह बताई जा रही है. कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) के बीच गठबंधन पर बातचीत अभी चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement