'अजीत दादा के सपनों को...', शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र की डिप्टी CM सुनेत्रा पवार का पहला ट्वीट

महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार ने शपथ ग्रहण के बाद पहला भावुक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दिवंगत पति अजित पवार के सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता जताई. मुंबई के लोक भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं. शपथ ग्रहण के दौरान कार्यकर्ताओं ने 'अजित दादा अमर रहें' के नारे लगाए. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी. समर्थक उन्हें अजित पवार की याद और प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं.

Advertisement
महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार ने शपथ ग्रहण के बाद पहला भावुक ट्वीट किया. Photo PTI महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार ने शपथ ग्रहण के बाद पहला भावुक ट्वीट किया. Photo PTI

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री और दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शपथ लेने के बाद पहला भावुक ट्वीट किया. X पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अजीत दादा ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए पूरी जिंदगी जीने का मंत्र दिया है. मैं उनके सपनों को साकार करने के लिए बिना थके और ईमानदारी से काम करती रहूंगी.

Advertisement

सुनेत्रा पवार ने लिखा, "आदरणीय अजीत दादा ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए पूरी जिंदगी जीने का मंत्र दिया है. मैं उनके सपनों के न्यायपूर्ण, समानता पर आधारित और विकसित महाराष्ट्र को साकार करने के लिए बिना थके और ईमानदारी से काम करती रहूंगी. इन मुश्किल समय में, महाराष्ट्र के लोगों का प्यार और समर्थन ही मेरी असली ताकत है."

सुनेत्रा पवार को मुंबई के लोक भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस मौके पर मौजूद रहे.

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री
सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं. इससे पहले यह जिम्मेदारी उनके पति अजित पवार के पास थी, जिनका 28 जनवरी, 2026 को बारामती में हुए विमान हादसे में निधन हो गया था. शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 'अजित दादा अमर रहें' के नारों से पूरे हॉल को गुंजायमान कर दिया और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनेत्रा पवार को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी. उन्होंने 'X' पर लिखा कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री हैं और वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए मेहनत करेंगी तथा दिवंगत अजित पवार के सपनों को साकार करेंगी.

पीएम मोदी की शुभकामनाओं का दिया जवाब
सुनेत्रा पवार ने पीएम मोदी की शुभकामनाओं पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आपने जो आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए प्रेरणादायक है. मैं महाराष्ट्र की सेवा के लिए नई ज़िम्मेदारी शुरू कर रही हूं, आपके शब्दों ने जन कल्याण के काम के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है. राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी और समर्पित भावना से काम करने का संकल्प इससे और भी मजबूत हो गया है. आपके भरोसे के लिए दिल से धन्यवाद.'

पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शपथ ग्रहण के बाद भावुक प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने कहा कि कोई भी अजित दादा की जगह नहीं ले सकता, लेकिन सुनेत्रा पवार के रूप में हमें उनके योगदान और उपस्थिति की याद किसी न किसी रूप में महसूस होती है. शोक और दुख के बीच यह नया अध्याय उनके लिए और पार्टी के लिए आशा और प्रेरणा का प्रतीक बन गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement