ठाणे: रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने महिला सरपंच पर दर्ज किया मुकदमा

महाराष्ट्र के ठाणें में एक महिला सरपंच घर के रजिस्ट्रेशन के लिए कथित तौर दस हजार रुपये घूस मांग रही थी, इस आरोप में पुलिस ने सरपंच पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
ठाणे : पुलिस ने एक महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया ठाणे : पुलिस ने एक महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

एक महिला सरपंच द्वारा घूस मांगने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने केस दर्ज कर किया है. आरोप है कि घर का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सरपंच कथित तौर पर दस हजार रुपये घूस मांग रही थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक व्यक्ति ने पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. कंप्लेन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला पर केस रजिस्टर किया है.  

Advertisement

सरपंच महिला पर केस दर्ज होने की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा जारी किए गए एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़ित व्यक्ति ने एक घर खरीदा था और प्रोपर्टी टैक्स लगाने के लिए इसे वांगनी ग्राम पंचायत में पंजीकृत कराना चाहता था.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradsh: BJP नेता पर रेप का आरोप, केस दर्ज होते ही हुआ फरार, पीड़िता का सनसनीखेज खुलासा

मामले की जांच की जा रही है

इस काम को कराने के लिए वो सरपंच से कई बार बात कर चुका था और हर बार काम के लिए सरपंच पैसों का डिमांड कर रही थी. सरपंच पर आरोप है कि पहले वो घर के मालिक से बीस हजार रुपये की मांग कर रही थी, लेकिन बाद में वो 10 हजार रुपये लेकर काम करने के लिए तैयार हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल, जौनपुर, अजमेर... अयोध्या केस के बाद मस्जिद-मंदिर से जुड़े विवादों के 9 नए केस अदालतों में पहुंचे

घर के ऑनर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद ये मामला सामने आया और सरपंच पर मुकदमा दर्ज किया गया. ACB ने इस मामले पर कहा कि शिकायत के आधार पर, कुलगांव पुलिस ने बुधवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement