मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में 23 वर्षीय महिला के साथ कई बार बलात्कार की घटना सामने आई है. आरोपी बीजेपी के जिला इकाई का उपाध्याक्ष बताया जा रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले के खुलासे के बाद आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पुलिस निरीक्षक आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि विदिशा जिले के भाजपा उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सोलंकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए दंड) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये अपराध जुलाई में भारतीय न्याय संहिता के लागू होने से पहले किया गया था.
उन्होंने कहा कि महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 5 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ने रविवार रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आरोप लगाया कि फंसाया जा रहा है.
आरोपी ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उन पर लगे बलात्कार के आरोप से जब तक वो बरी नहीं हो जाते, तब तक पार्टी से बाहर रहना चाहते हैं. विदिशा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन ने कहा, "योगेंद्र सिंह सोलंकी अब भाजपा के सदस्य नहीं हैं. उनका इस्तीफा सोमवार को मिला, जिसे स्वीकार कर लिया गया है."
पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने कहा कि पीड़िता का लंबे समय से यौन शोषण किया जा रहा था. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी उसके घर पहुंच जाता था. पुलिस पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को भेजेगी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तेजी से अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि कुछ साल पहले आरोपी उसके घर आया था. उस वक्त उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे. उसने उसे डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद ये सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. जब भी मौका मिलता वो घर आ जाता. उसके साथ बलात्कार करता. उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देता.
aajtak.in