महाराष्ट्र: बुजुर्ग के घर से 85 लाख रुपये का सोना चोरी, घर में काम करने वाली 3 वर्करों पर मामला दर्ज

ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई में एक 64 वर्षीय व्यक्ति के घर से 85.5 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चुराने के आरोप में घर में काम करने वाली तीन वर्करों पर मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
बुजुर्ग के घर से 85 लाख के आभूषण चोरी. (Photo: AI-generated) बुजुर्ग के घर से 85 लाख के आभूषण चोरी. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

ठाणे पुलिस ने नवी मुंबई में एक 64 वर्षीय व्यक्ति के घर से 85.5 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, बिस्कुट और सिक्के चुराने के आरोप में तीन महिला घरेलू सहायकों (नौकरों) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक चोरी अप्रैल और जून के बीच नेरुल इलाके में स्थित व्यक्ति के घर पर हुई.

Advertisement

इस दौरान तीनों महिलाएं उसके घर पर घरेलू सहायक के रूप में काम करती थीं. नेरुल पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपनी विश्वसनीय स्थिति का फायदा उठाकर तीनों ने लगभग 900 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, बिस्कुट और सिक्के चुरा लिए. जिनकी कुल कीमत 8550000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे कोर्ट का फैसला, 13 वर्षीय लड़की से रेप मामले में दोषियों को सुनाई 10 साल की सजा

तीनों के खिलाफ जांच में जुटी है पुलिस

अधिकारी ने बताया कि दो आरोपी नेरुल के रहने वाली थी. जबकि तीसरी आरोपी पड़ोसी मुंबई में रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर की निवासी थी. अधिकारी ने आगे कहा कि तीनों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी की. हालांकि, पीड़ित को तीनों पर शक हो गया. जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Exclusive: ठाणे में महिला ने ACP सहित कई बड़े अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाया, धमकी देकर करोड़ों की वसूली

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 (किसी क्लर्क या नौकर द्वारा अपने मालिक या नियोक्ता की संपत्ति की चोरी) के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement