महाराष्ट्र: फूड स्टॉल मालिक की पिटाई... मराठी नहीं बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फूड स्टॉल मालिक को एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर कथित तौर पर पीट दिया. घटना का एक वीडियो मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें कुछ हमलावर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रतीक वाले स्कार्फ पहने हुए दिखाई दिए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फूड स्टॉल मालिक को एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर कथित तौर पर पीट दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक यह घटना मंगलवार को भयंदर इलाके में हुई. घटना का एक वीडियो मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें कुछ हमलावर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रतीक वाले स्कार्फ पहने हुए दिखाई दिए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार खाना खरीदते समय एक व्यक्ति ने एक स्टॉल मालिक से मराठी में बात करने के लिए कहा. जिस पर उसने उनसे सवाल किया. इससे वह व्यक्ति नाराज हो गया और स्टॉल मालिक पर चिल्लाने लगा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति के साथ मौजूद कुछ अन्य लोग भी उसके साथ शामिल हो गए और स्टॉल मालिक को थप्पड़ मार दिया.

यह भी पढ़ें: मुंबई: मराठी में बात न करने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की दुकानदार की पिटाई, सात पर केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि स्टॉल मालिक की शिकायत के आधार पर कश्मीरी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है. मनसे के सदस्य राज्य में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा के उपयोग पर जोर दे रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले भाषा विवाद को लेकर बीते दिनों भी एक मामला सामने आया था. जहां एक मॉल में कर्मचारी ने जब मराठी में बात नहीं की तो मनसे के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे मनसे कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी से कानपुर पकड़कर माफी भी मंगवाया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement