महायुति में खींचतान! BJP ने चला शिंदे वाला दांव, कम सीटों के बावजूद ठाणे में मांगा मेयर पद

ठाणे नगर निगम में मेयर पद को लेकर महायुति गठबंधन के घटकों के बीच सियासी विवाद उभरा है. बीजेपी ने मांग की है कि मेयर पद पर उन्हें ढाई साल का कार्यकाल दिया जाए, क्योंकि चुनावों में बीजेपी ने मजबूती से प्रदर्शन कर गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
महायुति में ठाणे मेयर पद को लेकर मतभेद (Photo: Reuters) महायुति में ठाणे मेयर पद को लेकर मतभेद (Photo: Reuters)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम में मेयर पद को लेकर महायुति के घटकों के बीच सियासी खींचतान उभर कर सामने आ गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मामले में अपनी साफ मांग रखी है कि यदि महायुति गठबंधन की सरकार नगर निगम में चलानी है, तो मेयर पद पर भी बीजेपी को ढाई साल का कार्यकाल दिया जाना चाहिए. 

Advertisement

बीजेपी का तर्क है कि ठाणे नगर निगम चुनावों में पार्टी ने मजबूत प्रदर्शन किया है और गठबंधन की जीत में उसकी अहम भूमिका रही है, इसलिए सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी मिलना स्वाभाविक है.

मेयर पद पर दांव-पेच की सियासत मजेदार चल रही है. ठाणे में बीजेपी के वहां के विधायक कह रहे हैं कि बीजेपी के पास 28 सीटें हैं और शिवसेना के पास 71 सीटें हैं. इसके बावजूद बीजेपी कह रही है कि हमें भी ढाई-ढाई साल चाहिए. शिंदे गुट के शिवसेना के पास पूरा बहुमत है, लेकिन फिर भी गठबंधन में बीजेपी यह मांग कर रही है. 

मुंबई में जिस तरह एकनाथ शिंदे की शिवसेना दांव खेल रही है, उसी को पलटने की कोशिश बीजेपी ठाणे में कर रही है. ठाणे में कुल 131 सीटें हैं. इनमें से बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि शिवसेना ने 71 सीटें जीत लिया है. ऐसे में ठाणे में शिवसेना का मेयर आरामदायक बहुमत के साथ बैठता नजर आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं सिर्फ चेहरा हूं, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई', BMC में हार के बाद शिंदे पर भड़के उद्धव

इसके बावजूद अगर बीजेपी ठाणे में मेयर पद की मांग कर रही है, तो कहीं न कहीं बीजेपी भी दांव पलटने की कोशिश करती दिख रही है. बीजेपी के नेता खुलकर यह मांग करते नजर आ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि शिवसेना इस पर किस तरह से प्रतिक्रिया देती है.

बीजेपी का यह भी कहना है कि मेयर पद केवल एक प्रतीकात्मक पद नहीं है, बल्कि यह शहर के प्रशासन और विकास से जुड़ा महत्वपूर्ण पद है. इसलिए, गठबंधन के सभी सहयोगी दलों को एक-दूसरे के जनादेश का सम्मान करते हुए संतुलित नेतृत्व उपलब्ध कराना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement