महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टैक्सी से 6.89 लाख रुपये मूल्य का 34 किलोग्राम गांजा जब्त किया है और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 29 मई को मीरा गौथन क्षेत्र के महाजनवाड़ी में तीन व्यक्तियों को ले जा रही टैक्सी को रोका गया.
मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. विजयकुमार मराठे ने कहा, "वाहन की गहन तलाशी में 34.484 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ." पुलिस के अनुसार जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत अवैध बाजार में 689680 रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 39 करोड के हाईड्रोपोनिक गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि टैक्सी के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी पड़ोसी मुंबई के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों से 7500 रुपये नकद भी जब्त किए हैं और वाहन को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: गांजे के नशे में 8 लोगों को मारी थी टक्कर, महिला की हुई थी मौत... वडोदरा हादसे में FSL रिपोर्ट से खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को नवी मुंबई के कामोठे निवासी एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर अन्य आरोपियों को प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति की थी. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
aajtak.in